कटनी – भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश जिला संघ कटनी के तत्वावधान में जागृति संस्था के सहयोग से माननीय कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट पी.पी सिंह के सफल मार्गदर्शन में जिला स्तर पर क्लैप प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक पौधा मां के नाम अभियान का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जागृति पार्क कटनी में 200 से अधिक स्काउट गाइड यूनिट लीडर की उपस्थिति में प्रारंभ किया। इस अवसर पर सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर यूनिट लीडर एवं जागृति संस्था के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर जिले के समस्त विद्यालयों स्काउट गाइड दलो से आवाहन किया है कि प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड द्वारा अपने माता के नाम पर एक पौधा का अवश्य रोपण करें एवं जब तक संस्था में रहे तब तक उसकी देखरेख करने का संकल्प लें।
स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए जागृति संस्था की अध्यक्ष परम सम्माननीय श्रीमति उमा निगम जी द्वारा सभी को बताया कि जागृति पार्क के थर्ड एरिया को 5 वर्ष पूर्ण हुए हैं जिसमें स्काउट गाइड द्वारा अपनी सेवाएं लगातार 5 वर्षों से प्रदान की जाती रही है और पौधारोपण हो या संरक्षण या फिर पार्क को स्वच्छ बनाने में स्काउट गाइड द्वारा अपनी अहम भूमिका निभाई है स्काउट गाइड संस्था समाज में सुनागरिक बनाने के कार्य साथ-साथ क्लाइमेट चेंज मेकर तैयार कर रही है जो क्लाइमेट के प्रतिएक जिम्मेदार सी के रूप में कार्य कर रहे हैं और समाज को जागरूक कर रहे हैं इस अवसर पर पर्यावरण संधारण समिति के सचिव श्री पंजवानी जी पर्यावरण संधारण समिति के सदस्य श्रीनीरज लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में जागृति संस्था एवं पर्यावरण संधारण समिति सहित जागृति संस्था सदस्य सहितशासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कटनी शासकीय सी एम राइस हायर सेकेंडरी स्कूल कटनी बाटसले अंग्रेजी मीडियम बाटसले हिंदी मीडियम सेंट पाल उमावि सिविल लाइन सेंट पॉल उमावि झिंगरी कटनी पब्लिक स्कूल यू एस मेमोरियल स्कूल शिवाजी ओपन रोवर रानी दुर्गावती ओपन रेंजर टीम के 200 से अधिक स्काउट गाइड सामिल हुए और वृहद वृक्षारोपण को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कीकार्यक्रम का संचालन निर्मला बनर्जी, शुभम उरमालिया रिया कनौजिया द्वारा किया गया