आज आंगनबाड़ी केंद्र हन्तला 2 एवं शासकीय माध्यमिक शाला हन्तला के औचक निरीक्षण के लिये पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मिड डे मील का भोजन खाकर भोजन की गुणवत्ता भी जांची भोजन उपरांत उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन ही समय पर दिया जाए । साथ ही निरीक्षण के दौरान
बच्चों को अपने साथ लाये उपहारों एवं चॉकलेट का वितरण भी किया जिनको मिलने के बाद बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी चारों तरफ से बच्चों ने घेर कर खुशी भी जाहिर । औचक निरीक्षण के पता चलते ही परियोजना अधिकारी संतोष अग्रवाल अपने सुपरवाइजर के साथ आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और एस डी एम से प्राप्त निर्देशन को पालन करने की बात स्वीकार कर समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देशित करने की बात कही ।।
इसके बाद उन्होंने माध्यमिक शाला का निरीक्षण प्रारम्भ किया सबसे पहले मिड डे मील की रसोई में जाकर जायजा लिए और समूह के अध्यक्ष को भी निर्देश दिया कि बच्चों के भोजन में किसी भी प्रकार की कमी न हो और पौष्टिक आहार के साथ साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाए।
ततपश्चात उन्होंने स्कूल के निरीक्षण में हेड मास्टर श्रीमती मिथलेश गुप्ता से बच्चों की जानकारी चाहि जिनमें लगभग 200 बच्चों के बारे में जानकारी लगी जिनमें उपस्थित करीब 130 थे उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा की बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो इसके लिये हर सम्भव प्रयास होने चाहिए ।जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महेश मंडलोई, परियोजना अधिकारी संतोष कुमार अग्रवाल, जनपद सदस्य संतोष पटेल, सरपंचउत्तम दाहिया, पर्यवेक्षक मनोरमा श्रीवास्तव, किरण सराफ, संध्या शुक्ला, शिवम मिश्रा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गिरजा सोनी, ममता परौहा, एवं अन्य उपस्थित रहें
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट