रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी :फैल ट्राफिक सिंगल से वाहन चालक हो रहे भृमित, हरि बत्ती होने का कर रहे इंतजार, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी के माधव नगर गेट के पास लगे ट्राफिक सिगंल बत्ती हुआ बेकाबू मनमर्जी से हो रहा बन्द चालू , वाहन चालक रेड लाइट देख कर खड़े तो हो जा रहे लेकिन रेड लाइट होने के बाद हरि लाइट चालू होने मे लग रहा समय जब तक वाहन चालक रेड लाइट मे हरि लाइट जलने के इंतजार मे खड़े होकर टाइमर की तरफ नजर डाले तब तक हरि लाइट 25 सेकेंड से हो रही चालू वाहन चालक भी बोले रुक या रेड लाइट जम्प करते हुए निकल जाए अगर रेड लाइट जम्प भी करते है तो सड़क हादसा हो सकता है इन्ही सब को देखते हुए फैल ट्राफिक सिगंल पर ही यतायात के नियम का पालन करना ही ठीक है वरना हम तो नियम तोड़ देंगे लेकिन अन्य वाहन चालक को इस गड़बड़ के बारे पता नही जानकारी है की नही और उसी बीच दूसरा वाहन चालक अपना वाहन रोड क्रॉस किया और उसी बीच मे हम अपना वाहन लेकर निकले तभी कोई वाहन टक्कर से अनहोनी हो गई तो पूरा इल्जाम शिर्फ वाहन चालक पर ही आयेगा और लेकिन जो ट्राफिक पुलिस द्वारा ट्राफिक सिगंल लाइट लागाई गई जो की गलती ट्राफिक पुलिस की खलाई उस गलती का खामिजा वाहन चालक को भुगतना पड़ेगा और ट्राफिक पुलिस सेफ हो जायेंगे।