कटनी जिले के रीठी महिला एवं बालविकास परियोजना क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकत्ता यूनियन के बैनर तले अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा,,
ज्ञापन द्वारा संपर्क एप बंद किए जाने, 3 से 6 वर्ष के बच्चों के सरकारी स्कूलों में प्रवेश के आदेश को निरस्त किए जाने एवं अन्य समस्याओं के निराकरण किया जाने की मांग की गई ।
अखिल भारतीय आंगमवाडी बर्फर्स एण्ड हेल्पर्स फैडरेशन के द्वारा 10 जुलाई को राष्ट्रव्यापी मांग दिवस मनाये जाने के राष्ट्रीय आह्वान पर आंगनवाड़ी कार्यकार्य एवं सहायिका एकता यूनियन मध्य प्रदेश द्वारा आयेजित प्रदर्शन के माध्यम से आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों एवं गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए निराकरण की मांग की गई । साथ ही
आईसीडीएस केंद्र सरकार की योजना है। पोषण ट्रैक्टर एप केंद्र सरकार का एप है इसमें पूरे देश में कार्य किया जा रहा है। इस एप में आईसीडीएस संबंधी सर्वे से लेकर सभी रजिस्टरों का फार्य करवाया जा रहा है। ऐसी कोई भी जानकारी नहीं है जो पोपण ट्रैकर एप में न ली जा रही हो । अलग से संपर्क एप में नहीं काम लिया जा रहा है जो पोषण ट्रैक्टर में भी लिया जा रहा है। इस तरह आंगनगाड़ी कर्मिगों को वही कार्ग दो एप-पोषण ट्रैकर एप एवं संपर्क एप में करना पड़ रहा है इससे एक ही काम की पुनरावती होने के साथ काम में समय डबल लग रहा है। दी एप में एक साथ काम करने में नेटवर्क जैसी अन्य समस्या पैदा होती जिसका खामियाजा हमे
मानदेय की कटौती कर चुकाना पड़ता है।
हरिशंकर बेन,,