हरदा जिले में कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश एवं मार्गदर्शन में शासकीय,अशासकीय स्तर पर आम जन में जागरूकता लाते हुए बृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा जिसके अंतर्गत आज टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच पी सिंह ने,cbmo डॉ.एम के चोरे,वैश्य समाज अध्यक्ष पत्रकार सन्दीप अग्रवाल,मंडी व्यापारी संतोष अग्रवाल एवं chc स्टाफ़ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्यान में ‘एक पौधा माँ के नाम’’ कार्यक्रम के तहत अशोक,लक्ष्मीतरु,आंवला सहित औषधीय पौधे रोपण किये,साथ ही विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को पौधरोपण करने के निर्देश दिये।सीएमचओ डॉ. सिंह ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के लिये अंकुर योजना लागू की है। इसमे पौधरोपण करने वाले प्रतिभागियों को गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत एप डाउनलोड कर पंजीयन करना होगा। प्रतिभागियों को स्वयं के संसाधन से कम से कम एक पौधा का रोपण कर पौधे की फोटो एप के माध्यम से अपलोड करनी होगी।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट