रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु सभी व्यक्तियों को अपने जीवन काल में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए एवं उसकी देखभाल करनी चाहिए। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नर्मदापुरम जिले में स्थान स्थान पर अपार उत्साह से आम जनता एवं अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है। पौधारोपण करने के पश्चात सभी लोग पौधों को संरक्षण देने एवं देखभाल करने तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। आज रविवार को नर्मदापुरम संभागायुक्त श्री कृष्ण गोपाल तिवारी के नेतृत्व में सभी संभागीय अधिकारियों ने आयुक्त कार्यालय परिसर में अपार उत्साह से सामूहिक रूप से पौधारोपण किया। स्वयं संभागायुक्त श्री तिवारी ने अशोक एवं आम के पौधे का रोपण किया और पर्यावरण के संरक्षण हेतु वृक्षों की हमारे जीवन में क्या उपयोगिता है उसकी जानकारी दी और कहा की सभी अपने इष्ट मित्रों अपने परिजनों एवं अपने पड़ोसियों को समझाइश दे कि वह अपने घरों में, कॉलोनी में, बगीचों में एवं खाली जगह पर अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करें।
इस अवसर पर संयुक्त उपायुक्त श्री गणेश जायसवाल ने अमरूद, संयुक्त उपायुक्त विकास श्री जी सी दोहर ने आम के, संयुक्त संचालक जनसंपर्क रश्मि देशमुख ने अमरूद के, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति जैन सिंघई ने आम के पौधे का रोपण किया।
इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि एस आर इवने, संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा श्रीमती भावना दुबे, प्रोफेसर मनीष चौधरी, डॉ आशीष चौरे, डॉक्टर रागिनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री एच के शर्मा, जनजातिय कार्य विभाग के उपायुक्त जेपी यादव, आयुष विभाग के प्रभारी जिला अधिकारी डॉक्टर एस आर कनौजिया, नगरीय प्रशासन के श्री सुनील यादव, सहकारिता विभाग के संयुक्त संचालक राकेश पांडे, उद्यानकी विभाग की प्रभारी संयुक्त संचालक श्रीमती रीता उइके, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक डॉक्टर संजय अग्रवाल, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री राजाराम मीना, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री संजय रैकवार, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के संभागीय प्रबंधक डीके स्वर्णकार, मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक राजेश उईके, श्री नरेंद्र रावत, श्रम विभाग की इंस्पेक्टर सरिता साहू, मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अवधेश त्रिपाठी, आबकारी विभाग के एडीओ विनोद सलाम, एस आई वासुदेव त्रिपाठी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री सुनील चतुर्वेदी, ग्रामीण यात्रिकी सेवा के अधीक्षण यंत्री के एस वानिया, रेशम विभाग के जिला रेशम अधिकारी रविंद्र सिंह, वेयरहाउस के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अतुल सोरठे आदि ने आम, इमली, बेलपत्र, आंवला, कटहल, जामुन, सीताफल, नीम, करंजी, सहजन, जामफल आदि के पौधों का रोपण किया।