अलुमिनाई एसोसिएशन ने प्राचार्य/सचिव शासकीय महाविद्यालय बरही को पत्र के माध्यम से महाविद्यालय भवन के ऊपर 2 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण जनभागीदारी मद से कराकर बच्चो को शीघ्र बेहतर सुविधा देने का आग्रह किया है।
गैरतलब है की शासकीय महाविद्यालय बरही में लगभग 3500 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं जिसमे सांइस और बायो में लगभग 1000 बच्चे अध्यन कार्य करते हैं जिनको महाविद्यालय में लैब न होने के कारण बेहतर सुविधा नही दे पा रहा है अगर जनभागदारी मद से 2 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराकर उनको लैब बना दिया जाए तो एक बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण लैब महाविद्यालय के पास होगी कमरों के निर्माण से बच्चो को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी। अलुमिनाई समिति ने जनभागीदारी अध्यक्ष का भी इस ओर ध्यान आकर्षण कराया है।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट