उमरियापान:- रेत का अवैध खनन और परिवहन
का खेल ढीमरखेड़ा उमरियापान क्षेत्र में जोरों से चल रहा है। माफिया दिन रात रेत के कारोबार में संलिप्त है। उमरियापान में रेत का अवैध परिवहन करते हुए नायब तहसीलदार अजय मिश्रा ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है। रेत से संबंधित कागजात न होने पर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को थाना परिसर में खड़ा कराया है। रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पोंडी खुर्द निवासी सोनू चौहान की है। जिसके द्वारा पोंडी खुर्द और आसपास के घाटों से रेत की निकासी की जाती है। रेत परिवहन के कार्य में बगैर नम्बर की ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग किया जाता था। नायब तहसीलदार ने अग्रिम कार्यवाही का प्रतिवेदन ढीमरखेड़ा एसडीएम को भेजा है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी