उमरिया- पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन निर्देशन व मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम टीआर नगर पालिका परिषद मुख्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह, विलस्ती कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पाली संस्थापक पवन सम्भर की उपस्थिति में मुक्तिधाम परिसर पाली में 100 पौधे लगाकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। साथ ही रोपे गए पौधे की सुरक्षा भी करनी चाहिए। पौधारोपण से अधिक उसकी सुरक्षा करना उससे भी अधिक पुण्य का काम है। उन्होंने ने कहा कि पेड़ों की कटाई के कारण आज पर्यावरण संतुलन पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। जिससे ग्लोबल वार्मिंग की समस्या खड़ी हो गई है। इस समस्या से निपटने के लिए पौधरोपण कर पर्यावरण का संतुलन बनाया जा सकता है। कलेक्टर ने जिले वासियों अपील करते हुए कहा कि पौधारोपण करने के पश्चात वायुदूत ऐप पर आवश्यक रूप से अपलोड करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया ने कहा कि धरती को हरा-भरा और खुशहाल बनाने के लिए हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए और सबको जागरूक करना चाहिए कि धरती को भी स्वच्छ रखें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर इसको संतुलित करें, ताकि हमें भरपूर मात्रा में जल और इसके अलावा जीवन के लिए जो अनिवार्य तत्व है वह पूर्ण रूप से मिल सकें।
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने बताया कि प्रकृति ने हमें अभी तक दिया ही दिया है और दे ही रही है लेकिन अब हमारी बारी है कि उसे हम प्यार, सम्मान और सहानुभूति दें ताकि हमारे कारण यह जो प्राकृतिक संतुलन बिगड़ा है उसमें फिर से सुधार हो सके। फादर रोपण के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सुदामा विश्वकर्मा, नगर पालिका परिषद पाली इंजीनियर विपिन विश्वकर्मा, पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, पर्यावरण मित्र खुशी सेन, राहुल सिंह, शिखा बर्मन व सभी उपस्थित रहे।