कालापीपल(बबलू जायसवाल)दिनांक 27.06.24 को फरियादी रोहित पिता रमेश चन्द्र परमार उम्र 26 साल निवासी ग्राम लसुडल्या मलक के द्वारा थाना कालापीपल पर रिपोर्ट लेख करवाई गई की रूपसिंह परमार के पूराने बंद ढाबे कोठरी रोड लसुडल्या मलक के पास आरोपी गण मनीष पिता शिवराम शर्मा निवासी मथाईपुरा ग्वालियर एवं जितेन्द्र उर्फ बंटी पिता विजेन्द्र शर्मा निवासी अटेर रोड बालाजी नगर भिंड के द्वारा मुझे शराब पिलाकर बेहोश कर दिया गया,बाद मेरी मोटर सायकल व सोने की चेन एवं एक मोबाईल चोरी कर ले गये,जिसकी रिपोर्ट पर से थाना कालापीपल पर अपराध कमांक 323/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत द्वारा जिले मे चोरी की घटना रोकने के संबध मे सभी थाना प्रभारियों को लगातार निर्देश दिये जा रहे है।वा अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक टी.एस. बघेल जिला शाजापुर द्वारा एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिंटू कुमार बघेल शुजालपुर के मार्गदर्शन में कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कालापीपल मनोहर सिंह जगेत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।गठित टीम ने अभियान के दौरान निरन्तर प्रयास कर दिनांक 05.07.2024 को आरोपीगण आरोपी गण मनीष पिता शिवराम शर्मा उम्र 30 साल निवासी मथाईपुरा ग्वालियर एवं जितेन्द्र उर्फ बंटी पिता विजेन्द्र शर्मा उम्र 32 साल निवासी अटेर रोड बालाजी नगर भिंड से चोरी गई एक सोने की चेन व एक मोटर सायकल कीमती 1,27,000 रू की जप्त कर आरोपीगण को गिरफतार किया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना कालापीपल निरीक्षक मनोहर सिंह जगेत,उप निरीक्षक रवि भण्डारी, उप निरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे,सउनि मुनेश्वर भगत. सउनि अमित नागर,प्र०आर हरिनारायण पवॉर,प्रआर विवेक गोस्वामी प्रआर विशाल पटेल प्रआर करण वर्मा, प्रआर शिवराज पटेल,प्रआर किरण लक्षकार आरक्षक वेदप्रकाश परमार आरक्षक नयन यादव,आरक्षक सुमित पटेल आरक्षक अखिलेश आर शिवपाल सिंह आर जितेन्द्र की मुख्य भूमिका रही।