मां कामख्या देवी मंदिर में भक्तों की हो रही है मनोकामनाएं पूर्ण
टीकमगढ़ मां कामख्या देवी मंदिर में भक्तों की हो रही है मनोकामनाएं पूर्ण प्रत्येक गुरुवार को 9:00 बजे से लगता है दरबार पुरानी टेहरी तालाब के पास टीकमगढ़ भक्त द्वारा बताया गया कि पुजारी रमेश कड़ा को मां कामख्या देवी ने सपने में दर्शन दिए हमारी स्थापना अपने घर बाडे में की जाए रमेश कड़ा पुजारी द्वारा बंगाल से देवी जी लेकर अपने घर के बाडे में स्थापना की तभी से देवी जी का दरबार लगता है प्रत्येक गुरुवार को दूर दूर से भक्त आते हैं से भक्तों की हो रही है मनोकामनाएं पूर्ण
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट