कालापीपल(बबलू जायसवाल)मध्य प्रदेश की
डॉ मोहन यादव सरकार जनता को हर सुख सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।कैसे हर व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिले।शासन की योजनाओं को नगर परिषद सीएमओ व अध्यक्ष मिलकर पलीता लगा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला देखने में आया है कि नगर के वार्डों में सड़क किनारे पेवर ब्लॉक लगा था जिसकी टेंडर प्रक्रिया कई महीनो पहले नगर परिषद द्वारा की जा चुकी है।लेकिन काम आज दिनांक तक चालू नहीं हुआ,जिसके कारण नगर की सड़कों पर पानी भरा हुआ ओर नागरिकों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।सीएमओ की मनमर्जी के कारण,कलेक्टर सुश्री त्रजु बाफना ने सीएमओ संतोष कुमार पाराशर का 5 दिन का वेतन तक काट दिया,उसके बावजूद भी अपने कार्य के प्रति वफादारी नहीं निभाते,अध्यक्ष को कोई मतलब है।चुनाव खत्म समस्या खत्म ओर श्रीमान तो अपनी मनमर्जी के हिसाब से ही काम करेंगे,सुत्रों द्वारा इसकी एक बड़ी वजह बताई जा रही है”कहीं साहब को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है किया ?