रहटगांव निवासी अश्वनी चंद्रवंशी के सुपुत्र प्रमोद चंद्रवंशी जिन्होंने आज अपने माता-पिता का सपना पूरा किया प्रमोद चंद्रवंशी द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा में फॉरेस्ट रेंज के पद पर 24 की रैंक प्रकार अपने माता-पिता का नाम रोशन किया प्रमोद चंद्रवंशी की प्रारंभ शिक्षा रहटगांव में हुई तथा जवाहर नवोदय विद्यालय चारूवा से हायर सेकेंडरी परीक्षा पास की इसके पश्चात बीएससी गवर्नमेंट होल्कर कॉलेज इंदौर से उत्तीर्ण की। वर्तमान में 2019 से वनरक्षक के पद पर छिंदवाड़ा रेंज के हर्रई में पदस्थ हैं। आज उन्होंने रेंजर की परीक्षा 24वीं रैंक में उत्तीर्ण होने पर परिवार के सदस्यों द्वारा पुष्प हार पहना कर आरती उतार कर ढोल ढ़माको के साथ स्वागत किया गया। जिसमें ग्रामीण जन्म भी उपस्थित रहे।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट