MPNEWSCAST
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। हाईवे पर ढाबों एवं होटलों में खाना खाने वाले वाहन चालक अपने वाहन बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़े कर देते हैं जिससे हाईवे पर यातायात अवरुद्ध होता है साथ ही अस्त व्यस्त खड़े वाहनों के कारण सड़क दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है। इस हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ श्री संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से एवं चौकी के स्टाफ द्वारा नेशनल हाईवे 43 स्थित ढाबा/होटल संचालको को ढाबे के सामने वाहन अस्त व्यस्त खड़े न होने देने की सख्त हिदायत दी गयी एवं अपने ढाबा/होटल के पास व्यवस्थित वाहन पार्किंग बनाकर बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गए । इसके साथ ही यदि कोई ढाबा/होटल संचालक द्वारा इन निर्देशों की अवहेलना करने पर उनके ढाबा/होटल के सामने खतरनाक तरीके से खड़े वाहन के कारण सड़क दुर्घटना होती है तो इसमे उन संचालको की भी जिम्मेदारी तय करने की हिदायत दी गयी।