कटनी (30 जून) मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत पूर्व में असंगठित श्रमिकों की 38 श्रेणियों को सम्मिलित किया गया था। श्रम विभाग के अनुसार 39 श्रेणी पर गिग वर्कर्स को असंगठित श्रमिकों की श्रेणियों में सम्मिलित किया गया है।
गिग वर्कर्स श्रमिक की श्रेणियों में फूड सप्लाई वितरण सेवा जैसे जोमैटो, स्वीमी, ईट श्योर, फूड पांडा आदि, डिलीवरी बॉय, एसोसिएट, डिलीवरी ड्राइवर जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट, ग्रोवर, जेप्टो, ब्लिंकिट, बेस्ट प्राइस, मेट्रो, डी– मार्ट आदि को सम्मिलित किया गया है। इसी तरह टेली कॉलर, कॉल सेंटर एसोशिएट, संदेशवाहक, वितरण कोरियर सर्विस सेवा, इलेक्ट्रॉनिक, होम सप्लाइंस सर्विसकर्ता जैसे अर्बन कम्पनी, हाऊस जॉय, रीच यू आदि, कैब टैक्सी ड्राइवर जैसे ओला, उबर, जुगनू आदि को शामिल किया गया है।
इसके अलावा मोटरसाइकिल, स्कूटर, ऑटो रिक्शा ड्राइवर जैसे रेपिडो, जुगनू आदि, मालवाहक वाहन चालक डोर टू डोर सप्लाई, कस्टमर कंप्लेंट सर्विस ऑपरेटर, हाऊस कीपिंग सर्विस जैसे अर्बन क्लैप, हाऊस जॉय रीच यू आदि, ट्रांसक्रिप्शन राइटर, एसोशिएट, फ्रीलांस सॉफ्टवेयर डेवलपर, ऑपरेटर जो अनेक नियोजकों के लिए कार्य करते हो, फ्रीलांस एप, ऑनलाइन एडुकेटर्स, ट्यूटर्स अनेक नियोजकों हेतु, फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइन के अनेक नियोजकों हेतु और फ्रीलांस ट्रैवल अटेंडेंट गाईड्स एवं संबंधित श्रमिक को शामिल किया गया है। उक्त श्रेणी के अंतर्गत कार्यरत श्रमिक भी मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत अपना पंजीयन करवा सकते हैं।