सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद जबलपुर के निजी अस्पताल में उपचार हेतु किया गया था भर्ती.
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने डुमना एयरपोर्ट से किया रवाना.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश के नागरिकों को आपात स्थिति में उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों में उपचार उपलब्ध कराने शुरू की गई पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा से एसएएफ बटालियन कैंप कटनी के हेड कांस्टेबल श्री ललित राय को आज डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से निः शुल्क एम्स भोपाल भेजा गया ।
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने डुमना एयरपोर्ट पहुँचकर श्री राय को उपचार के लिये पीएम श्री एयर एंबुलेंस से दोपहर को भोपाल रवाना किया । श्री सिंह ने इस मौके पर घायल हेड कांस्टेबल के पुत्र अमन राय से बात की और पिता के बेहतर उपचार के लिये शासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । उन्होंने श्री राय के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना भी की ।
एसएएफ की 18 वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल श्री ललित राय 7 जून की रात करीब 8.20 बजे कटनी के झिंझरी में हुई सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गये थे । श्री राय शासकीय मोटर साइकिल से पुलिस लाइन कैंप जा रहे थे तभी पुलिस पेट्रोल पम्प झिंझरी के पास बोलेरो वाहन से टक्कर हो गई । उन्हें उपचार के लिये जबलपुर में एपेक्स हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था । जहां हालात में सुधार नहीं होने पर उन्हें पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा से एम्स भोपाल भेजने का निर्णय लिया गया । प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय मिश्रा की अनुशंसा पर पीड़ित के पीएम श्री एयर एंबुलेंस से निः शुल्क परिवहन हेतु प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त एवं कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना द्वारा तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी गई ।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत किये जाने के बाद आपात स्थिति में उपचार के लिये पीड़ित को इस सेवा का उपयोग कर उच्च चिकित्सा संस्थान भेजे जाने का यह प्रदेश का तीसरा प्रकरण है । इसके पहले बीते दिन रीवा से मऊगंज के श्री गोविंदलाल तिवारी को और खजुराहो से पन्ना के श्री रामगोपाल तिवारी को आपात स्थिति में उपचार हेतु पीएम श्री एयर एंबुलेंस से भोपाल ले जाया गया था ।