प्रेशर लीक होने से पुल के बीच में फंस गई थी ट्रेन,
बिहार के समस्तीपुर में एक लोको पायलट अपनी साहस और बहादुरी का परिचय दिया है. समस्तीपुर रेलखंड के बाल्मीकिनगर और पनियावा स्टेशन के बीच बने पुल अचानक ट्रेन रुक गई. जब लोको पायलट ने देखा कि ट्रेन के किसी वॉल्व से एयर प्रेसर लीक हो रहा है और ट्रेन बीच में रुक गई है. लोको पायलट मे अपने साहस का परिचय देते हुुए आगे बढ़ा और ट्रेन के अंदर पुल के नीचे से रेंगते हुए इंजन में हो रहे लीकेज को ठीक करने के लिए निकल पड़े.
साहस का परिचय देते हुुए लोको पालयट ने इंजन के अंदर हो रहे लीकेज को ठीक करने में सफल हो गए. ट्रेन के नीचे रेंगते हुए लोको पायलट फिर अपने इंजन के पास सुरक्षित पहुंच गए. जानकारी के अनुसार डीआएएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों लोको पायलट को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है