सिवनी 19.06.2024 को थाना धूमा में ग्राम गरघटिया चिन्टा नाला जामुनझिर के पास के जंगल में गौवश के 28 नग मृत पाये जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस स्टाफ द्वारा पहुँचकर वैधानिक कार्यवाही की गई साथ ही पशु चिकित्सक द्वारा मौके पर ही मृत गौवश का पी०एम० किया जाकर मृत गौवंश का अन्तिम संस्कार किया गया। जिस पर थाना धूमा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप०के० 214/2024 धारा 4,9 म०प्र० गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, एवं11 (1) (1) पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना प्रकरण में धारा 153ए भादवि० का इजाफा किया गया।
दिनांक 19.06.2024 को चौकी सुनवारा थाना धनौरा में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिण्डरई बैनगंगा नदी के कुरकु घाट में 14 मृत गौवंश पाये जाने की सूचना पर मौके पर पुलिस स्टाफ द्वारा पहुँचकर वैधानिक कार्यवाही की गई साथ ही पशु चिकित्सक द्वारा मौके पर ही पी०. एम० किया जाकर मृत गौवंश का अन्तिम संस्कार किया गया। जिस पर थाना धनौरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप० कं0 211/2024 धारा 4,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11 (1) (1) पशुओं के प्रति कुरता का निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना प्रकरण में धारा 153ए भादवि० का इजाफा किया गया।
दिनांक 19.06.2024 को चौकी पलारी में बैनगंगा नदी देवचाट में कुछ गौवशं मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना पर मौके पर पुलिस स्टाफ द्वारा पहुँचकर मृत 03 नाटे एवं 01 बछिया पाये जाने से पशु चिकित्सक द्वारा मौके पर ही पी०एम० किया जाकर मृत गौवंश का अन्तिम संस्कार किया गया। जिस पर थाना केवलारी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप०क० 271/2024 धारा 429 भा०द०सं०, 4,9 म०प्र० गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, एवं 11(1) (1) पशुओं के प्रति कुरता का निवारण अधिनियम 1960 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना प्रकरण में धारा 153ए भादवि० का इजाफा किया गया।
आज दिनांक 20.06.2024 को पुनः ग्राम पिण्डरई बैनगंगा नदी के कुरकु घाट मूल घटनास्थल से कुछ दूरी पर बैनगंगा नदी में कुछ सडे, गले गौवंश उतराने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस द्वारा एस०डी०आर०एफ० की टीम लगाकर 08 मृत गौवंश को निकाला जाकर मौके पर पशु चिकित्सक द्वारा पी०एम० किया जाकर मृत गौवंश का अन्तिम संस्कार किया गया। 05 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त गौवंश के मामले में पूर्व में गिरफ्तार 75 आरोपियों को अलग-अलग थाना बुलाया जाकर पूछताछ उपरान्त प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन उक्त कृत्य में शामिल दोषियों का पता लगाने का निरंतर प्रयास कर रही हैं। अपराध में शामिल प्रत्येक व्यक्ति पर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिला प्रशासन द्वारा जिलें वासियों से आपसी सौहार्द एवं शांति बनाये रखने की अपील की गई हैं।
सिवनी से राजकुमार ठाकुर की रिपोर्ट ✍️