कटनी – सच्ची लगन और कठिन परिश्रम से परीक्षा मे बेहतर परिणाम अर्जित किया जा सकता है। यह बात गुरूवार को स्कूल चलें हम अभियान के तहत देवरा खुर्द के शासकीय स्कूल मे पहुंचे कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने छात्रों से भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत कक्षा में संवाद के दौरान कही।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने देवरा खुर्द स्कूल के कक्षा आठवीं और कक्षा नवमीं के छात्र- छात्राओं से अपने लक्ष्य का निर्धारण कर सौ फीसदी सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर वांछित और बेहतर परिणाम हासिल करने के टिप्स दिये। कलेक्टर ने छात्रों को बताया कि छात्र जीवन हर किसी के जीवन का स्वर्णिम समय होता है जो आपके भविष्य की राह निर्धारित करने मे सहायक होता है। कलेक्टर ने छात्रों को समझाईश दिया कि वास्तव में छात्र जीवन ही वह नींव है जिसमें आप अपने भविष्य को गढ़ने और संवारनें के संकल्प के साथ आगे बढते है। उन्होंने छात्रों से परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभी से पढ़ाई मे कड़ी मेहनत करने के कार्य मे जुटने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। आप सब पाठ्यक्रम के अनुरूप अभी से ही ईमानदारी से परीक्षा की तैयारियों में जुट जायें।