रिपोर्टर प्रिया दुबे
*वर्षाऋतु के दौरान कहीं भी जल प्लावन की स्थिति निर्मित न हो – निगमायुक्त प्रीति यादव*
*पूरा स्वास्थ्य अमला सामान्य सफाई व्यवस्था के साथ-साथ नाला-नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई पर रखें पूरा फोकस – निगमायुक्त*
*शहर में संभावित जल प्लावन के लिए चिन्हित क्षेत्रों में वर्षा जल निकासी की व्यवस्था रखें सुनिश्चित*
*मुख्यालय के अग्निशमन विभाग के साथ सभी संभागीय कार्यालयों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना और उसमें नामजद अधिकारियों कर्मचारियों की डयूटी लगाकर 24 घंटे तैनाती सुनिश्चित करने निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिये निर्देश*
जबलपुर। वर्षाऋतु के दौरान पूरे शहर में कहीं पर भी जल प्लावन की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अभी से कमर कस लें। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने कहा कि पूरा स्वास्थ्य अमला सामान्य साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ नाला-नालियों एवं कंजरवेंसियों की साफ-सफाई पर पूरा फोकस रखें कहीं पर भी नाला-नालियों चोक न हों और वर्षा जल सुगमतापूर्वक निकल सके और कहीं से किसी प्रकार की कोई शिकायत न आए। शहर में संभावित जलप्लावन के लिए चिहिन्त क्षेत्रों में वर्षा जल निकासी की सारी व्यवस्थाएॅं दुरूस्त रखें।
निगमायुक्त ने मुख्यालय के अग्नि शमन विभाग के साथ सभी संभागीय कार्यालयों में भी बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना और उसमें नामजद अधिकारियों कर्मचारियों की डयूटी लगाकर तीन शिफ्टों में 24 घंटे तैनाती सुनिश्चित करने अधिकारियों को भी निर्देश दिये। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने कहा कि बारिश के दौरान कहीं पर अचानक कोई शिकायत आती है तो उसका तत्काल समाधान करने के लिए तैयार रहें और कहीं पर भी जलभराव न हो इसका ध्यान रखें साथ ही साथ बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिए जो कर्मचारी तैनात किये जाएॅं वो पूरी सजकता और गंभीरता से यह जबावदारी संभालें। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं चलेगी।