कटनी। नगर निगम कटनी सीमा क्षेत्र में संचालित कबाड़ दुकानों का सर्वे गठित दलों एवं वार्ड दरोगाओ के माध्यम से किए जाने के उपरांत प्राप्त जानकारी अनुसार वह दुकानें जिनमें अवैध रूप से कबाड़ एकत्र कर रखने] बगैर अनुज्ञप्ति प्राप्त संचालन] अतिक्रमण व पर्याप्त अग्निशमन यंत्र नहीं पाये जाने संबंधी] ऐसी 56 दुकानों को चिन्हित कर 16 मई 2024 को सूचना पत्र के माध्यम जारी कर रहवासी क्षेत्र से दुकानों का संचालन बंद कर मास्टर प्लान के अनुसार ग्राम पहरुआ में स्थानांतरित करने हेतु निर्देर्शित किया जाकर 15 दिवस का समय प्रदान किया गया था] उक्त दुकानदारो द्वारा निर्धारित समयसीमा के पश्चात भी उक्तानुसार वांछित कार्यवाही नहीं किए जाने के फलस्वरूप जिला प्रशासन] नगर निगम एवं पुलिस के विभिन्न 7 अलग अलग संयुक्त दल गठित कर शहर में स्थित उपरोक्त सभी 56 दुकानों को आज दिनांक 20 जून 2024 को आगामी आदेश तक लिए सील किया जाकर तालाबंदी की कार्यवाही की गई है।