रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी: शाला मा० व्याला कैलवाराखुर्द में लगे हेण्डपम्प की सफाई कराने मुख्य अभियंता महोदय लोक स्वास्य यांत्रिकी विभाग जिला – कटनी को सोपा ज्ञापन,कि वर्तमान में आपके पानी कार्यालय व्दारा बताया गया कि बोर में न होने के कारण सुधार कार्य करने के वाबजूद भी पानी नहीं आ रहा है। मैकेनिक व्दारा बताया गया कि जब तक इसमें कस्प्रेशर व्दारा सफाई नहीं कराई जाती तब तक हेडपम्प में पानी आने की संभावना नहीं है।
वर्तमान में 18.6.24 से बच्चों के लिये शाला खोल दी गई है चम्स शाला में मध्यान्ह भी बच्चों के लिये संचालित है। पानी उपलब्ध न होने के कारण मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है। ?
अस्तु अनुरोध है कि अविलंब हेण्डपंपठीक कराये जोन की कृपा करें। सूचना कार्यवाही हेतु प्रस्तुत है।
प्रतिविद – ① जनपद शिक्षा केन्द्र (कटनी)
प्रध्यनाध्यापक ई.पी. ई. एस. शासकीय माध्यमिक शाल
कैलवारा खुर्द, जिला-कटनी (म.प्र) डाइस कोड-23380211802