रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पातालकोट एक्सप्रेस की बोगी की छत पर बैठा एक युवक ओएचई लाइन के करंट से झुलस गया। करंट लगते ही तेज धमाका भी हुआ। जिससे युवक का शरीर झुलस गया। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रुकते ही आरपीएफ स्टॉफ ने घायल को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया।
युवक के सिर, हाथ, पीठ बुरी तरह झुलस गए। घटना मंगलवार की बताई जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आज जमकर वायरल हो रहा है। संभाग मुख्यालय के नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर खड़ी रेल गाड़ी के डिब्बे के ऊपर अचानक चढ़े युवक की ओएचई लाइन से टकराने से हुए इस हादसे के बाद बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं कि रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी सहित सुरक्षा अमला क्या कर रहा था ?? आखिर युवक प्लेटफार्म पर खड़ी गाड़ी के ऊपर कैसे चढ़ गया, किसी ने रोका क्यों नहीं? इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।फिलहाल इस घटना ने रेल प्रबंधन के सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल दी है,जबकि प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ, जीआरपी के जवान ड्यूटी पर मौजुद होते हैं??