गंज बासौदा से जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव सहित अन्य पार्षदों ने नगर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया एवं संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। गुरुवार के दिन सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव सहित पार्षद गण सबसे पहले पलोड़ पेट्रोल पंप के पास चल रहे पाराशरी गहरीकरण कार्य को देखने पहुंचे। जहां सभी ने पाराशरी के गहरीकरण कार्य को बारीकी से देखा और दोनों और बनने वाली बाउंड्री वॉल सहित अन्य तकनीकी जानकारी को इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव के माध्यम से जाना। इस अवसर पर पार्षद गण मूलचंद अहिरवार, नारायण सोनी, संजय भावसार, अंशलेखा रोहित भावसार, धर्मेंद्र कुशवाहा, सरदार अहिरवार आदि मौजूद रहे। इस निरीक्षण के पश्चात सभी आदित्य परिसर से बनने वाले नाला निर्माण पर पहुंचे। जहां नाला और उसके दोनों ओर की दीवार की लंबाई चौड़ाई और नाले की गहराई देख सभी ने संतुष्टि जाहिर की। नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने वेदन खेड़ी में बनने वाले पुल को शीघ्र अति शीघ्र आवागमन के लिए चालू करवाए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश उपस्थित नपा कर्मियों को दिए। सीएमओ निशांत वर्मा ने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा की बरसात से पहले अधिकतर निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएं ताकि कोई समस्या ना हो। इसी मौके पर तोमर गार्डन के सामने और पाराशरी के मध्य बनने वाले पुल को भी जल्द चालू किए जाने की चर्चा की गई जिस पर ठेकेदार नरेश शर्मा ने बताया कि यह पल भी जल्द से जल्द चालू कर दिया जाएगा।