रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। खेल एवं युवक कल्याण विभाग अधिकृत हॉकी टर्फ मैदान पर विगत एक माह से संचालित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ खेल प्रशिक्षण शिविर विकासखंड स्तर पर दो खेलों में और जिला स्तर पर 11 खेलों में लगाए गए सभी विकासखंड में समापन होने के पश्चात जिला स्तरीय समापन आज राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, माधव दास अग्रवाल जिला
भाजपा अध्यक्ष , मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ,जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे ,नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा , डॉ अतुल सेठा, राकेश फौजदार, रोहित फौजदार, नगर मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, सागर शिवहरे, जय किशोर चौधरी, दीपक महालहा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, मनीष परदेसी, पार्षद प्रेमा पांडे, अर्पित मालवीय सहित खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ । जिला खेल अधिकारी उमा पटेल ने बताया इस अवसर पर लॉन टेनिस कोर्ट के लिए भूमि पूजन भी किया गया 25 लाख की लागत में 45 दिनों में यह कोर्ट बनना प्रस्तावित है, प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मेडल एवं , खेल प्रशिक्षक हैंडबॉल में ऑस्कर एरिन मोजिस , विनोद साहू ,हॉकी में जयसिंह भदोरिया एवं पवन कुमार, कराते में रोशनी सोनकर ,आशी आर्य, वॉलीबॉल में बख्तावर खान ,पूनम मंनसोरिया फुटबॉल में एस एन जी स्कूल फुटबॉल मैदान से कमल ठाकुर, पुलिस मैदान प्रशिक्षक विजय पुरोहित, बास्केटबॉल अखिलेश दुबे , गीता केवट, बैडमिंटन चेतन आंकरे टेबल टेनिस डॉ राजपाल चड्ढा, स्केटिंग राकेश ठाकुर ,कबड्डी निलेश यादव, और कुराश में वैशाली तिवारी, लॉन टेनिस दीपक तिवारी, को ट्रॉफी प्रदान की गई तथा सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एक माह से विभिन्न मैदानों पर कबड्डी व्हालीबाल बास्केटबाल हॉकी हैंडबॉल कुराश, फुटबॉल कराते बैडमिंटन टेबल टेनिस स्केटिंग खेलों का प्रशिक्षण स्थानीय वरिष्ठ खिलाड़ी अथवा प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया एक माह संचालित इस प्रशिक्षण शिविर में खेल के कौशल सिखाए गए इस दौरान नई प्रतिभाएं प्राप्त हुईं एवं नई टीम बनी कार्यक्रम में जय सिंह भदोरिया, पवन कुमार, ब्लॉक समन्वयक खेल विभाग महेंद्र पचलानिया, आरती शर्मा ने माईक संचालन किया, मध्य प्रदेश राज्य तैराकी संघ के अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया।