प्रदेश स्तरीय स्कूल चले हम कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में किया गया। कार्यक्रम में विधायक हरदा डॉ. आर के दोगने, अध्यक्ष जिला पंचायत हरदा गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत हरदा दर्शन सिंह गहलोद, डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार डेहरिया, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हरदा बलवंत पटेल सहित अधिकारी कर्मचारी व विद्यार्थिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से की गई। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रवेश उत्सव में उपस्थित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और उन्हें नवीन सत्र के लिए पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. दोगने ने विद्यार्थियों को माता-पिता और गुरु का सम्मान करने और स्कूल नियमित रूप से आने के लिये सीख दी, उन्होने विद्यार्थी जीवन में समय प्रबंधन के महत्व एवं बेहतर भविष्य हेतु लक्ष्य संधान के संबंध में मार्गदर्शन दिया। अध्यक्ष जिला पंचायत शाह ने शिक्षा के महत्व प्रकाश डाला एवं शिक्षा को मनुष्य के जीवन की आवश्यकता के बारे में बताया। उपाध्यक्ष जिला पंचायत गहलोत ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के बारे में बताया। डिप्टी कलेक्टर हरदा डेहरिया ने बच्चों को सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की तैयारी के बारे में बताया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक संचालक बलवंत पटेल ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के साथ-साथ परीक्षाओं की तैयारी संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने प्रेरक पंक्तियों के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य श्रीमती तोमर ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक नितिन कुमार सोनी द्वारा किया गया।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट