स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रदेश मे नवीन शैक्षणिक सत्र का आयोजन *कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद* के निर्देशन मे कटनी जिले के साथ साथ ढीमरखेड़ा विकासखंड मे भी ब्लाक शिक्षाधिकारी *श्रीमती संयुक्ता उइके,* सहायक संचालक *एस एस मरावी* बीआरसी *प्रेम कोरी* के कुशल मार्गदर्शन मे ब्लाक की सभी शासकीय शालाओं मे मंगलवार 18 जून को बड़े धूमधाम से प्रवेशोत्सव का आयोजन कर नवीन सत्र का शुभारंभ किया गया।
*जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा के वरिष्ठ बीएसी हेमंत सामल* ने बताया की विकासखंड की सभी 347 प्राथमिक माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों मे स्कूल चलें हम कार्यक्रम के तहत ग्राम के सभी 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चो को दाखिला देते हुए सभी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया
ब्लाक के अधिकांश विद्यालयों मे प्रवेसोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया,बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये,जिन्हे पुरुस्कार स्वरूप शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई,इस दौरान बच्चों एवं गणमान्य नागरिकों को विशेष भोज्य के तहत पूड़ी सब्जी,खीर लड्डू भी खिलाया गया।
जन शिक्षा केंद्र बालक एवं कन्या उमरियापान के प्राचार्य द्वय *दिलीप बाजपेई,मुकेश पटेल एवं जन शिक्षक आशीष चौरसिया,अवधेश पटेल,अशोक पटेल,जगन पटेल* द्वारा केंद्र की आश्रित शालाओं पचपेड़ी, डुंडी,मंगेली,बरेली,धनवाही,टोला,महनेर,पड़रिया,पकरिया,घुघरा,बरौदा,बिछिया आदि विद्यालयों मे पहुंचकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों,पालको एवं माताओं से अपने अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजनें की अपील की।
प्रवेसोत्सव के क्रम मे क्षेत्र की शासकीय प्राथमिक शाला मंगेली मे *जन शिक्षक द्वय अशोक पटेल एवं जगन पटेल* द्वारा सभी बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की गई एवं शाला प्रांगण मे वृक्षारोपण कर नए सत्र की बधाई देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान शाला प्रभारी सूर्यकान्त त्रिपाठी, मोहन पटेल,सुरेंद्र सिंह,रघुवीर सिंह,शैलेन्द्र सिंह, पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप पटेल,बबीता कोल,बाला प्रसाद पटेल,साक्षर साथी पूजा सिंह सहित ग्राम के गणमान्य जन उपस्थित थे।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी