आज 18 जून, मंगलवार को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि एकादशी और मंगलवार का दिन है। एकादशी तिथि मंगलवार सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर समाप्त हो चुकी है, फिलहाल द्वादशी तिथि चल रही है। 18 जून को रात 9 बजकर 40 मिनट तक शिव योग रहेगा। साथ ही मंगलवार दोपहर बाद 3 बजकर 57 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 18 जून को निर्जला एकादशी व्रत और ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल है। आज त्रिपुष्कर योग, त्रिग्रही योग, शिव योग, सिद्ध योग और स्वाति नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे कल के दिन का महत्व बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मिथुन राशि में सूर्य, शुक्र और बुध ग्रह की युति बन रही है। जिसके प्रभाव से और शुभ योग का फायदा मिथुन, कन्या, वृश्चिक और धनु राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों को धन प्राप्ति के नए स्रोत आपके जीवन में आएंगे और परिवार में किसी नए सदस्य के आने से प्रसन्नता बढ़ेगी। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के करने से कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और हनुमानजी की कृपा और भी इन 4 राशियों पर रहेगी, जिससे इन राशियों को शत्रुओं और परेशानियों से निजात मिलेगी। आज चंद्रमा तुला राशि में संचार कर रहा हैं राहुकाल दोपहर 03:51 से सायं 05:35 मिनट तक रहेगा। आज शिव और ध्वज नाम के योग भी बन रहा हैं। जिससे मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों को एक्स्ट्रा काम करना पड़ सकता है। मिथुन राशि के सरकारी नौकरीपेशा लोगों की तरक्की और स्थान परिवर्तन की संभावना है। कर्क राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। रुके काम निपटाने के लिए अच्छा दिन है। वृश्चिक राशि वालों के बिजनेस के कामों में सुधार होने की संभावना है। धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों को जिम्मेदारी मिल सकती है। मकर राशि वालों को इनकम का नया सोर्स मिल सकता है। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए मिला – जुलादिन रहेगा।*
*डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज मंगलवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन*
*मेष* – पॉजिटिव- फाइनेंस संबंधी रुके काम पूरे होंगे। लंबे वक्त के बाद घर में मेहमानों के आने से प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक मसला भी सुलझेगा। संतान की सकारात्मक गतिविधियां आप को सुकून देंगी।
नेगेटिव- नकारात्मक बातों को खुद पर हावी न होने दें। किसी के साथ फालतू बहस बाजी न करें। इससे आपका नुकसान होगा। अपना काम हल्का करने के लिए दूसरों के साथ भी काम बांटने की कोशिश करें।
व्यवसाय- बिजनेस में अपनी मौजूदगी बनाए रखें। साथियों और कर्मचारियों के बीच मनमुटाव का नकारात्मक असर काम पर पड़ेगा। नौकरीपेशा लोगों को एक्स्ट्रा काम के कारण एक्स्ट्रा समय भी देना पड़ सकता है।
लव- दांपत्य जीवन में घर की व्यवस्था को लेकर कुछ मनमुटाव की स्थिति रह सकती है। परंतु प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- अनियमित दिनचर्या और खानपान की वजह से पेट खराब रहेगा। हल्का खानपान रखे तथा उचित इलाज भी ले।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9
*वृष* – पॉजिटिव- प्रैक्टिकल सोच रखने से आप हर फैसला लेने में सहज होंगे। फाइनेंस संबंधित कामों में आपकी कोशिशों को सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। अनुभवी लोगों का सानिध्य करने से आप की विचारधारा में भी सकारात्मक बदलाव होगा।स
नेगेटिव- गैर जरूरी मेहनत की बजाय स्मार्ट तरीके से अपने काम निपटाएं। इससे सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे। पुराने मामलों के कारण संबंधों में तनाव आ सकता है। आवेश में आने की बजाय सहजता रखें।
व्यवसाय- चुनौतियों वाला समय रहेगा। अनजान इंसान के साथ बिजनेस डील करते वक्त सावधानी रखें। धोखा हो सकता है। मीडिया और ऑनलाइन कामों की पूरी जानकारी हासिल करें। ऑफिस का माहौल अनुकूल रहेगा।
लव- पारिवारिक माहौल व्यवस्थित रहेगा। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का बुरा असर घर की सुख-शांति को दूषित कर सकता है।
स्वास्थ्य- लापरवाही की वजह से ब्लड प्रेशर संबंधी परेशानी बढ़ सकती है। सेहतमंद रहने के लिए अपनी दिनचर्या व्यवस्थित करना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9
*मिथुन राशि वालों के लिए मंगलवार का उपाय …………*
*कष्टों से मुक्ति के लिए 11 पीपल के पत्ते साफ करके उन पर चंदन से श्रीराम लिखें और फिर उनको हनुमानजी को अर्पित कर दें।*
पॉजिटिव- दिन का थोड़ा समय आत्ममनन-चिंतन के लिए निकालें। इससे मानसिक सुकून मिलेगा। फोन कॉल के जरीये महत्वपूर्ण सूचना मिलने की संभावना है। विद्यार्थियों को शिक्षा व करियर से संबंधित समस्याओं में राहत मिलेगी।
नेगेटिव- विपरीत परिस्थिति में घबराने के बजाय समाधान निकालें। थोड़ा समय आध्यात्मिक गतिविधियों में भी बीताने से मानसिक सुकून मिलेगा। आर्थिक मामलों में बजट का ध्यान रखें, उधार लेने की नौबत आ सकती है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी विभागीय जांच चल रही है, उसका नतीजा आपके हक में रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार होगा। सरकारी नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति के मौके मिलेंगे साथ ही स्थान परिवर्तन भी संभव है।
लव- घर परिवार को प्राथमिकता देना वातावरण को मधुर बनाकर रखेगा। प्रेम प्रसंग में समय बीताने के मौके मिलेंगे।
स्वास्थ्य- माइग्रेन, सिरदर्द के कारण दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती है। भारी और तला-भुना खाना खाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
*कर्क* – पॉजिटिव- सितारों का साथ मिलेगा। रुके काम निपटाने के लिए अनुकूल समय है। घर के बुजुर्गों की सलाह और मार्गदर्शन आपके लिए वरदान हो सकता है। पढ़ाई को लेकर चल रही समस्या हल हो जाएगी।
नेगेटिव- निजी कामों में व्यस्तता रहेगी। पारिवारिक गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। महत्वपूर्ण चीजें खुद संभालकर रखें। ना ही इनके बारे में किसी से शेयर करें, कोई इनका गलत इस्तेमाल कर सकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक परेशानियां दूर होंगी। अधूरे पड़े कामों में तेजी आएगी। भूमि या संपत्ति का कोई काम फायदेमंद रहेगा। अजनबी लोगों पर भरोसा न करें। पार्टनरशिप संबंधित गतिविधियों में साथियों से विवाद न करें।
लव- जीवनसाथी और परिवार वालों का पूरा सहयोग मिलेगा। अविवाहित लोगों के विवाह संबंधी बातचीत हो सकती है।
स्वास्थ्य- मौसम के मुताबिक खानपान और रूटीन रखें। इससे आप सेहतमंद और ऊर्जावान रहेंगे।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6
*सिंह* – पॉजिटिव- घर की जिम्मेदारियों को लेकर सावधान रहें। दिन का ज्यादातर वक्त परिवार के साथ मनोरंजन और ऑनलाइन शॉपिंग में बीतेगा। निजी कामों में काम पर ध्यान दे पाएंगे। युवाओं को प्रतिस्पर्धा में सफलता मिलने की उम्मीद है।
नेगेटिव- जिम्मेदारियों के कारण तनाव रहेगा। रूपए-पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो सकता है। दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें। गुस्से पर नियंत्रण रखें।
व्यवसाय- बिजनेस में मौजूदा स्थिति पर ध्यान दें। अधिकारियों से आपको सहयोग मिलेगा। नई शुरुआत में दिलचस्पी न लें। ऑफिस का काम घर से ही व्यवस्थित हो जाएगा। काम ज्यादा होन से तनाव रहेगा।
लव- पति-पत्नी में तालमेल की कमी रहेगी। इसका नकारात्मक असर घर की व्यवस्था पर पड़ सकता है।
स्वास्थ्य- पारिवारिक किसी सदस्य के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां रहेंगी। चिंता ना करें, जल्दी ही सेहत में सुधार होगा।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
*कन्या राशि वालों के लिए मंगलवार का उपाय…………*
*आर्थिक उन्नति के लिए पांच मंगलवार तक मंदिर में ध्वजा चढ़ाएं और लाल गाय को रोटी खिलाएं।*
पॉजिटिव- किसी काम करने से पहले उसके पॉजिटिव और नेगेटिव पहलुओं पर विचार करने से बेहतर नतीजे मिलेंगे। दोस्तों के साथ पारिवारिक गेट-टुगेदर होगा। समय खुशनुमा और मनोरंजन भरा रहेगा। व्यस्तता वाला रूटीन रहेगा।
नेगेटिव- आलस और लापरवाही से बचें। इन आदतों पर काबू पाना जरूरी है। अपने निजी कामों में बाहरी इंसान के दखल से नुकसान हो सकता है। कोई योजना बनाने से पहले उस पर दोबारा विचार करना जरूरी है।
व्यवसाय- सितारों का साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में किए बदलाव के सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। मेहनत और एकाग्रता से अपने काम पर ध्यान दें। बिजनेस के लेन-देन करते समय बहुत सावधानी रखें।
लव- घर में मंगलमय वातावरण रहेगा। पुराने दोस्त से मुलाकात होगी। पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- असंतुलित खानपान से पेट खराब हो सकता है। भोजन में मौसमी चीजें शामिल करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2
*तुला* – पॉजिटिव- किसी खास दोस्त से काफी समय बाद बातचीत होने से खुशी मिलेगी। किसी खास मुद्दे पर विचार विमर्श होगा। रूटीन से थोड़ा समय निकालकर सेवा संस्थान के साथ जुड़े। इससे आपको बहुत सुकून मिलेगा।
नेगेटिव- गैर जरूरी खर्चे परेशान करेंगे। बेवजह मन में डर और वहम रहेगा। अपने व्यवहार पर मनन करना जरूर है। थोड़ा समय आध्यात्मिक या धार्मिक स्थल पर जरूर बिताएं।
व्यवसाय- तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को उपलब्धि मिल सकती है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट में मुनाफा होगा। नौकरी या बिजनेस में साथियों से संबंधों में खटास न आने दें। इसका बुरा असर आपके काम पर पड़ेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल रहेगा। प्रेम संबंधों में कड़वाहट आ सकती है।
स्वास्थ्य- व्यवस्थित दिनचर्या रखने से पिछले कुछ समय से चल रही सेहत संबंधी परेशानियां दूर होंगी। आप सेहतमंद महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 7
*वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगलवार का उपाय. ……………*
*कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत बनाने के लिए लाल वस्त्र पहनें या लाल कपड़ा अपने पास रखें। साथ ही हनुमानजी को लाल फूल अर्पित करें।*
पॉजिटिव- समय अनुकूल है। आपके काम व्यवस्थित तरीके से पूरे हो जाएंगे। घर की सुख-सुविधाओं संबंधी खरीददारी में भी परिवार वालों के साथ खुशनुमा समय बीतेगा। आध्यात्मिकता की ओर रुझान बढ़ेगा।
नेगेटिव- दुनियादारी के मामले में तालमेल बैठाने में दिक्कत महसूस करेंगे। बेहतर होगा ज्यादा मेल मिलाप न करें। आपकी गुस्से वाली वाणी समस्याएं पैदा कर सकती हैं। अपने व्यवहार को संयमित रखना जरूरी है।
व्यवसाय- बिजनेस के कामों में सुधार होगा। किसी प्रभावशाली संपर्क के जरीये आप नया काम शुरू करने की प्लानिंग करेंगे,जो कि सकारात्मक रहेगी। ऑफिस मतभेद हो सकते हैं। बेहतर होगा विवादों से बचें और अपने ही कामों में व्यस्त रहें।
लव- बुजुर्गों की मदद से घर की व्यवस्था अच्छी रहेगी। अविवाहित लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य- सेहतमंद रहने के लिए खुद का ध्यान रखें। शारीरिक और मानसिक ऊर्जा को सकारात्मक रखने के लिए योगा मेडिटेशन की मदद लें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9
*धनु राशि वालों के लिए मंगलवार का उपाय…………..*
*विवादों से मुक्ति के लिए हनुमानजी के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लें और 11 परिक्रमा करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान मंत्रों का जप करें।*
पॉजिटिव- इस समय सावधानी पूर्वक लिया गया कोई भी फैसला आने वाले दिनों में फायदेमंद साबित होगा। धर्म-कर्म और आध्यात्मिक कामों में आस्था रहेगी।
नेगेटिव- बढ़ते खर्चों में कटौती संभव नहीं है। धैर्य और संयम रखें। गुस्से के बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालें। बाहरी इंसान से झगड़ा और अनबन जैसी स्थिति बन सकती है। फालतू बातों में ध्यान न दें। अपने कामों में व्यस्त रहें।
व्यवसाय- बिजनेस के कामों में बदलाव संबंधी जो नीतियां बनाई हैं वो सकारात्मक होंगी। कार्य प्रणाली में सुधार होगा। ज्यादातर काम व्यवस्थित रूप से होते जाएंगे। नौकरीपेशा लोगों पर जिम्मेदारी आ सकती है।
लव- वैवाहिक संबंध में दूसरे के प्रति सम्मानजनक भावनाएं रहेंगी । घर में सुकून भरा और खुशनुमा माहौल रहेगा।
स्वास्थ्य- आपको डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि जैसी वंशानुगत परेशानी है, तो लापरवाही न करें और उचित जांच करवाएं।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7
*मकर* – पॉजिटिव- सामाजिक कामों में आपका योगदान रहेगा। आपके विनम्र स्वभाव से घर और समाज में आपकी तारीफ होगी। पड़ोसियों के साथ चल रहा पुराना मसला हल होगा। इनकम का नया सोर्स बन सकता है।
नेगेटिव- स्टूडेंट्स और युवाओं को करियर को लेकर मार्गदर्शन मिलेगा। किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें। घर के किसी बड़े सदस्य की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है।
व्यवसाय- बिजनेस में मेहनत के नतीजे मन मुताबिक नहीं मिलेंगे। समस्या आने पर किसी अनुभवी से सलाह-मशवरा करना उचित रहेगा। साझेदारी के बिजनेस में पारदर्शिता रखें। दूसरों की बातों में न आकर अपनी कार्य क्षमता पर भरोसा रखें।
लव- घर और व्यवसाय के बीच बेहतरीन सामंजस्य रखेंगे। नजदीकी दोस्तों और संबंधियों के साथ गेट-टुगेदर संबंधी प्रोग्राम बनेगा।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर और डायबिटिक इंसान अपना विशेष ध्यान रखें। नियमित जांच जरूर करवाएं।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 4
*कुंभ* – पॉजिटिव- प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री संबंधी रुका काम पूरा होगा। खास लोगों से मुलाकात होगी। खास मुद्दों पर बातचीत भी होगी। जो कि सकारात्मक रहेगा। आप आराम करने और हल्के-फुल्के मूड में रहेंगे।
नेगेटिव- नकारात्मक सोच वाले लोग आपकी बुराई करेंगे। चिंता न करें। आपका कुछ नहीं बिगड़ेगा। बैंकिंग कामों को करते समय बहुत सावधानी रखने की जरूरत है। गलती होने की आशंका है।
व्यवसाय- इस समय बिजनेस में बहुत काम रहेगा। फालतू बातों में न उलझकर अपने कामों पर ध्यान दें। किसी नजदीकी दोस्त की मदद से आपका मुश्किल काम पूरा होने की संभावना है। ऑफिस में चल रहे राजनीति के माहौल से खुद को दूर रखें।
लव- दांपत्य संबंधधें में सामंजस्य की कमी रहेगी। आपस में बैठकर बातचीत से समस्या सुलझ जाएगी। फालतू प्रेम संबंधों में समय खराब न करें।
स्वास्थ्य- परेशानियों से मानसिक तनाव और ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ सकती है। लापरवाही बिल्कुल न करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3
*मीन* – पॉजिटिव- विद्यार्थियों को कॉम्पिटीशन में सफलता मिलने की संभावना है। अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल करें। दोपहर बाद उम्मीद से ज्यादा फायदा होने की संभावना रहेगी। इसके लिए कोई यात्रा भी हो सकती है।
नेगेटिव- ध्यान रखें ज्यादा आत्मविश्वास होना भी परेशानी की वजह बन सकता है। किसी काम को आसानी से और शांतिपूर्ण तरीके से करने की कोशिश करें। सफल होंगे। दूसरों को सलाह देने की बजाय खुद के स्वभाव में बदलाव करें।
व्यवसाय- पब्लिक रिलेशन आपके लिए बिजनेस के नए सोर्स बना सकते हैं। लोगों के संपर्क में रहें। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े बिजनेस मंद रहेंगे। ऑफिस में विवाद जैसी स्थिति बन सकती है। अपनी भावनाओं पर काबू रखें।
लव- प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी। जिससे मन अच्छा रहेगा। पारिवारिक जीवन में भी वातावरण सकारात्मक रहेगा।
स्वास्थ्य- असंतुलित खानपान का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा। लापरवाही न करें। हल्का और जल्दी पचने वाला खाना खाएं।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7