संवाददाता -महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ धर्मनगरी के युवाओं रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते आ रहे है जरूरतमन्दों को समय समय पर रक्त मुहैया करने से लेकर मेडिकल सेवा में भी अपनी भूमिका निभा रहे है समिति के हनी गुप्ता ने बताया 2014 से समिति मरीजो को राजनांदगांव,दुर्ग, भिलाई, रायपुर हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराते आ रहे साथ ही प्रतिवर्ष विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन श्री हनुमान भक्त युवा समिति के द्वारा कराया जाता आ रहा है इस कार्य के लिये समिति को राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है वर्तमान में समिति द्वारा कार्य मे सक्रियता व समर्पण को देखते योगेश कंडरा जी को ब्लड कोडिनेक्टर बनाया गया है।
योगेश कंडरा ने बताया विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर नगर के युवाओ ने रात्रि में नांदगाँव ब्लड बैंक जा कर 10 युवाओ ने रक्तदान किया हमारे मार्गदर्शक फनेद्र जैन जी उपस्थित रहे जिसमें संजय कुर्मी,हनी गुप्ता,राजेंद्र पासी,मानदास भास्कर, निखिल सिन्हा, लखन यादव, भूपेंद्र देवांगन, आर्यन नामदेव, आलोक कडराने रक्तदान किया साथ ही यह संदेश दिया कि जो लोग रक्तदान करते हैं उन्हें दिल का दौरा पड़ने की संभावना 88% कम होती है और किसी भी प्रकार की हृदय संबंधी बीमारी होने की संभावना 33% कम होती है। जब आप रक्तदान करते हैं, तो यह आपके शरीर से 225 से 250 मिलीग्राम आयरन को हटा देता है, जिससे हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है समय समय पर युवाओ को रक्तदान के कार्य मे सहभागी बनने की अपील की!