आंगनबाड़ीें केन्द्रो कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वयं गोद लिया है और वे यहां के बच्चों से समय-समय पर मिलने भी आते रहे हैं। यह आंगनवाड़ी भवन अपने खास स्लोपिंग रुफ पैटर्न पर बना है। भवन की पूरी आउट वाल स्टोन की है, भवन को इको फ्रेंडली बनाने के लिए खिड़की -दरवाजे बुडन के लगाये गये है। साथ ही बालकनी बांस की बनी है। इसके निर्माण में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध भवन निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है। इस आंगनबाड़ी केंद्र के भवन मे एक बड़ा हॉल, एक आफिस रूम, एक किचन, एक गेस्टरूम, अटैच लैटबाथ और एक एक्टिविटी रूम अटैच लैटबाथ बना है। पूरा भवन 1140 वर्ग फिट में निर्मित है।जबकि आंगनबाड़ी का पूरा परिसर 6000 वर्गफिट मे फैला है। जहां बच्चों के खेल कूंद के लिए झूले आदि लगाये गए है।