उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को वर्ष में कुल 6 हजार रूपये की राशि तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त का वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा 18 जून को वाराणसी उत्तरप्रदेश से किया जायेगा। किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त वितरण दिवस को देश में पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
इस संबंध में अपर कलेक्टर ने जिला स्तरीय कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहपुर एवं ब्लाक स्तर पर सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस आयोजित कार्यक्रम में विधायक, सांसद सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिला व ब्लाक स्तर पर आमंत्रित किया जाये। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर/ बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाए। जिले की ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की जाये। योजनांतर्गत पटवारियों को नियत ग्राम के लिए विलेज नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है। अत: सभी विलेज नोडल अधिकारी को कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित किया जाए। विलेज नोडल अधिकारी संबंधित कृषकों को भी कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करेंगे। हितग्राहियों को किस्त प्राप्त करने के लिये ईकेवायसी, आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग एवं पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटश अवलोकन करने संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे। अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन MyGOV प्लेटफार्म के माध्यम से कराया जाये और उन्हें कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अवगत कराया जाये। कार्यक्रम से जुड़ने के लिए https:/pmindiawebcast.nic.in लिंक का उपयोग किया जा सकता है।