रिपोर्टर प्रिया दुबे
*मान्यता प्राप्त लैब से डामर रोड़ निर्माण की उच्चगुणवत्ता का कराया जायेगा परीक्षण – महापौर*
*कृष्णा होटल से ज्योति टॉकीज तक निर्माणाधीन डामरीकरण सड़क का महापौर ने निगमाध्यक्ष के साथ किया निरीक्षण*
जबलपुर। नगर निगम द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के निर्देशानुसार शहर में अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य लगातार कराये जा रहे हैं। विकास कार्यो की श्रृंखला में आम नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था प्रदान करने की दृष्टि से शहर में सड़कों का चौड़ीकरण लगातार कराया जा रहा है। कृष्णा होटल से ज्योति टॉकीज तक नये सिरे से डामरीकृत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जो पूर्णतः की ओर है जिसका निरीक्षण आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज एवं अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, कार्यपालन यंत्री आर.के. गुप्ता, सहायक यंत्री राजेश गोस्वामी, उपयंत्री वीरेन्द्र पाण्डेय आदि के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के मौके पर उनके द्वारा देखा गया कि सड़क निर्माण कार्यो की गुणवत्ता निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप मौके पर दिखाई नहीं दी, जिसके कारण उन्होंने संबंधित ठेकेदार को बुलाकर उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने की हिदायत दी गई। महापौर ने निरीक्षण के दौरान यह भी बताया कि मान्यता प्राप्त तकनीकि लैब से परीक्षण उपरांत यदि रिपोर्ट गलत पाई जाती है तो अधिकारियों और ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के अवसर पर महापौर ने अधिकारियों एवं ठेकेदार से सख्त लहजे में कहा कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता का परीक्षण मान्यता प्राप्त तकनीकि लैब से कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान आम पब्लिक द्वारा निर्माण के तुरंत बाद ही आवागमन प्रारंभ कर दिया गया जिसके कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है, जिसे ठेकेदार को बोलकर तत्काल नए सिरे से निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप डामरीकृत सड़क का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है। इस तथ्य को भी संज्ञान में लेते हुए महापौर ने एक बार उच्चगुणवत्ता संबंधी परीक्षण करने के निर्देश प्रदान किये हैं।
उल्लेखनीय है कि महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखतु हुए शहर के सभी क्षतिग्रस्त प्रमुख सड़कों को नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है। इसी प्रकार स्वच्छ पर्यावरण एवं शहर की सुन्दरता के लिए कुओं, बावलियों, तालाबों की साफ-सफाई, उद्यानों का निर्माण, सिटी ब्यूटीफिकेशन के भी कार्य लगातार कराए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत शहर के सभी डिवाइडरों, कंजरवेंसियों, एवं खाली दीवारों, को भी रंगरोगन करने का कार्य किया जा रहा है।