रिपोर्टर प्रिया दुबे
जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज 7 संभागों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के संबंध में संभागीय अधिकारियों ने बताया कि संभाग क्रमांक 8 हनुमानताल वार्ड के अंतर्गत फूटाताल मैदान एवं तमरहाई स्कूल, संभाग क्रमांक 7 दीवान आधार सिंह वार्ड के अंतर्गत शासकीय बालक प्रा. शाला, जोन कार्यालय के पीछे स्थित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, संभाग क्रमांक 16 ठक्कर ग्राम वार्ड के सिंधी कैंप रवि दास मन्दिर बहादुर का कुंआ, संभाग क्रमांक 5 कस्तूरबा गाँधी वार्ड के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला दीक्षितपुरा, संभाग क्रमांक 11 श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के अंतर्गत गोकुलदास धर्मशाला इंद्रा मार्केट, संभाग क्रमांक 13 पंडित भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड के अंतर्गत रोज टेलर के पीछे नए मोहल्ला स्थित बावली, में एवं संभाग क्रमांक 10 संभागीय कार्यालय रांझी वार्ड क्र.62 डॉ भीमराव अम्बेडकर वार्ड रक्षा कर्मचारी कालोनी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जलीय संरचनाओं, जल स्रोतों के साथ-साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं का संरक्षण, संवर्धन, पुनर्जीवन, जीर्णोधार एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं स्वच्छता जनजागरूकता रैली भी निकाली गयी। जिसके अंतर्गत जलीय संरचनाओं की साफ-सफाई एवं उसके आस-पास पौधारोपण कर उपस्थित आम जनों को आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्यके लिए जल बचाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डेय, पार्षद श्रीमती कविता रैकवार, अपर आयुक्त वित्त विद्यानंद बाजपेई, सहायक आयुक्त वेद प्रकाश चौधरी, संभागीय अधिकारी पवन सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र मिश्रा, महेंद्र सिंह उईके, सूश्री चेतना चोधरी, राकेश तिवारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक हिटलर अर्खेल, विष्णुकांत दुबे, संतोष गौर, संदीप पटेल, पोला राव, वैभव तिवारी, स्वास्थ्य निरीक्षक अप्पा राव, कुंडैया, किशन दुबे, अभिषेक, शीतल, अभिषेक बिस्वारी आदि उपस्थित रहे।