रिपोर्टर: हेमन्त सिंह
कटनी : तपती धूप भीषण गर्मी मे तैनात यातायात कर्मी की हालत खराब, निर्धारित पॉइंट पर पूरी ड्यूटी देने के बाद भी प्रशासन नही दे रहे ध्यान, चालानी कार्यवाही है जरूरी , चालानी कार्यवाही है जरूरी, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी यातायात पुलिस कर्मी सुबह से तैनात अपनी ड्यूटी देते हुए कर्मचारी अपने प्रभारी को प्रसन्न करने की हर रोज कोसिस करते है, लेकिन अपनी पूरी तरह ड्यूटी देने के बाद न खुश रहते प्रभारी, बताया जाता है की पॉइंट मे तैनात कर्मचारी भीषण गर्मी पूरी दिन दोपहरी व्यवस्थाओ मै लगे रहने के बाद भी चालानी कार्यवाही मे जिन टैंगो के साथ सिपाही न होने पर उनकी चालानी कार्यवाही पूरी करने मे अपना पूरा सहयोग देते है उसके बाद भी पूरे दिन अपनी पॉइंट मे ड्यूटी पूरी करने के बाद फिर चलानी कार्यवाही मे सहयोग करने के बाद फिर शाम को शहर मे जगह जगह फिर चलानी कार्यवाही करने की ड्यूटी लगने से है परेशान और अगर कोई सिपाही बीमार भी हो जाता है तो प्रभारी द्वारा यह नही पूछा जाता कि आपका स्वास्थ केसा है , प्रभारी को चलानी कार्यवाही पूरी होने से है मतलब पॉइंट पर तैनात यातायात सिपाही कर्मचारी की हालत क्या हो रही कोई अंदाजा नही, ड्यूटी पूरी देने के बाद भी तृस्थ है यातायात कर्मचारी।