कालापीपल(बबलू जायसवाल
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि आने वाले माह में विभिन्न पर्व-त्यौहार के संबंध में मजबूत कानून व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री डॉ.यादव आज वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा जिलों के कलेक्टर्स और वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि सभी त्यौहार सद्भाव के वातावरण में मनाए जाएं।शांति व्यवस्था को आंच पहुंचाने वाले तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हो।ऐसे तत्वों पर अंकुश बना रहे। साथ ही गौवंश का सम्मान सुनिश्चित हो,कालाबाजारी और मिलावट करने वाले तत्वों के विरूद्ध अभियान जारी रहे।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि आने वाले वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए आवश्यक विद्युत सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए। बाढ़ और आपदा की स्थितियों में प्रशासन नागरिकों के सहयोग के लिए तत्पर रहे।मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में दर्ज हो रही शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए।वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि वर्षाकाल से पहले नर्सरियों में पौधे तैयार करने,सीड बॉल्स तैयार करने और अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए स्थानीय जलवायु और मिट्टी के अनुकूल पौधों की प्रजातियों का चयन करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा खरीफ की बोवनी के समय खाद, बीज और उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल ने जानकारी दी कि उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है।प्रदेश में निरंतर रैक आ रहे हैं।किसानों को किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने स्कूल चले हम अभियान,कॉलेज चले हम अभियान और आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी प्राप्त की,बैठक में नगरीय विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव,सचिव आदि उपस्थित थे।वीडियो कांफ्रेंसिंग में शाजापुर जिले से विधायक अरूण भीमावद,कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना,पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत,डीएफओ मयंक चांदीवाल सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।