रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी: ब्याजी पैसा चलाने वालो की दादागिरी चाकू से मारने की दी धमकी, पैसा पूरा मिलने के बाद भी दुकान से 1 लाख से अधिक कीमत की समाग्री की लूट, माधव नगर थाना मे की शिकायत, शिकायत कर्ता सुमित साहू पी डब्लू डी कालोनी साहू मोहल्ला निवासी ने बताया की तोसिफ खान पिता नमालुम खान उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी बरगवा कटनी, आवेदक – सुमित साहू पिता सुरेश साहू उम्र लग.24 वर्ष निवासी पी. डब्ल्यूडी कॉलोनी साहू मोहल्ला, माधवनगर, कटनी तह.व जिला कटनी म.प्र मों 7247333229
अनावेदक – तौसिफ खान पिता नामालूम उम्र लग. 26 वर्ष निवासी बरगवां कटनी तह.व जिला कटनी म.प्र मो.8305167345
विषय- अनावेदक के द्वारा ली गई रकम की अदायगी करने के बावजूद अनावेदक के द्वारा आवेदक से अनैतिक पैसों की मांग करते हुये उसकी दुकान से जबरदस्ती, गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देते हुये आवेदक की विश्राम बाबा स्थित दुकान से कैमरा, मोबाईल, चांदी की चैन, बैसलेट एवं दुकान में रखा 6,000/-रूपये नगद की लूट करने की शिकायत बावत।
आवेदक की ओर से निवेदन है कि
यह कि आवेदक उपरोक्त कथित पते का स्थायी निवासी है एवं फोटोग्राफी का कार्य करता है, आवेदक विश्राम बाबा कटनी में स्थित क्लिक इन दुकान में कार्यरत है।
यह कि आवेदक के द्वारा अपनी निजी आवश्यकतावश अनावेदक से विगत 3 माह पूर्व महाजनी ब्याज 5 प्रतिशत के हिसाब से 45,000/- (अंकन पैतालिस हजार रूपये) प्राप्त किया था एवं आवेदक के द्वारा उक्त रकम को अनावेदक को 1 माह में वापस करना सुनिश्चित किया था जिसमें अनावेदक ने अपनी स्वीकृति प्रदान की थी।
यह कि अनावेदक के द्वारा आवेदक से अनैतिक लाभ प्राप्त करने के आशय से दी गई राशि 45,000/- रूपये की राशि की मांग 6 दिवस के अंदर करने को कहा गया जिसकी अदायगी न करने के संबंध में अनावेदक के द्वारा प्रतिदिन के हिसाब से 3500/- रूपये की मांग की गई जिसे देने में आवेदक पूर्णतः असमर्थ था।
यह कि आवेदक के द्वारा ऑनलाईन के माध्यम से 55,000/- (अंकन चौवन हजार रूपये) अनावेदक को प्रदान कर दिये गये है एवं विगत 03 माह के दौरान अनावेदक आवेदक के पास दुकान में आकर 25000/- रूपये प्राप्त करता रहा इस प्रकार कुल 80,000/- (अंकन अस्सी हजार रूपये) का भुगतान आवेदक के द्वारा अनावेदक को कर दिया गया है, जिसके बाद भी अनावेदक के द्वारा आवेदक से अनैतिक रूपयों की मांग की जाती रही है एवं इसी कम में दिनाँक 10/06/2024 को लगभग शाम 6 बजे अनावेदक आवेदक की दुकान में आकर आवेदक को मों बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा, मना करने पर हाथापाई करने लगा एवं जान से मारने की धमकी देने लगा एवं मेरी दुकान में रखा मेरा कैमरा जिसकी कीमत 53,000/- रूपये, विवो कंपनी का मोबाईल जिसकी कीमत 34000/-रूपये, चांदी की चैन एवं चांदी की बैसलेट जिसकी कीमत 5500/- रूपये है एलबम एवं पैनड्राईव कुल 1,00,000/- (अंकन एक लाख रूपये) का समान जबरदस्ती. गुंडागर्दी करते हुये लूट ली गई है, उक्त लूट करने के पश्चात आरोपी धमकी देकर गया कि 1,50,000/-रूपये मुझे दे देना और अपना सामान ले जाना।
यह कि अनावेदक के द्वारा दुकान से जाते जाते आवेदक को धमकी दी गई कि अगर पैसा नहीं मिला तो तुम्हें चाकू ही चाकू मारेंगे हर जगह मेरे लडके है जहाँ मिलोंगे वहीं जान से मार दूंगा पैसा कहते हुये मुझे देख लेने की धमकी दी गई जिससे आवेदक भयभीत है एवं अनावेदक के द्वारा दी गई धमकी से आवेदक को किसी भी वक्त अपने साथ अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है, अनावेदक के विरुद्ध अवैध वसूली करने के संबंध में विगत 3-4 दिन पूर्व भी सुजीत कोरी के द्वारा थाना माधवनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि आवेदक के साथ अनावेदक के द्वारा की गई गाली गलौज, गारपीट जान से मारने की धमकी एवं दुकान में आकर गुंडागर्दी करते हुये लूट करने के संबंध में तत्काल अनावेदक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करने की कृपा हो।