पटवारी अनीश इक्का के सीमांकन के दौरान कृषक गण द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पर उचित कार्यवाही
विषयांकित लेख है कि दिनांक 07/06/2024 को अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेडा की उप तहसील सिलौंडी में
पदस्थ साथी पटवारी अनीश इक्का द्वारा आवेदक राजेश सिंह तथा अन्य के लोक सेवा में प्राप्त आवेदन के आधार
पर नायब तहसीलदार महोदय के आदेश अनुसार ग्राम खम्हरिया बागरी प0ह0नं0 51 में सीमांकन कार्य करने हेतु उपस्थित
हुए परंतु मौके पर आवेदक की भूमि पर कब्जा कर रह रहे धन्नू वल्द सरजू, मन्नू वल्द सरजू, कालूराम वल्द सरजू,
सुकुवा वल्द सरजू तथा इनके घर की महिलाओं द्वारा हल्का पटवारी के साथ गाली गलौज मारपीट की, धमकी दी गई
तथा माननीय अ0वि0अ0 ढीमरखेडा तथा थाना ढीमरखेडा में झूठी शिकायत की गई तथा अखबारों में भी झूठी जानकारी
देकर पटवारी अनीश इक्का की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया।
महोदय जी से अनुरोध है कि आवेदक व दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही कर शासकीय कार्य में बाधा में
डालने के लिए FIR दर्ज की जाकर उचित कार्यवाही की जाये। जिससे हम सभी बिना भय के सीमांकन व अन्य फील्ड
के शासकीय कार्य कर सकें। दो दिवस में दोषियों पर कार्यवाही न होने की स्थिति में मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला कटनी सीमांकन एवं अन्य फील्ड संबंधित कार्य पर विराम लगाने हेतु विवश होंगे।
सहयोग अपेक्षित होकर जानकारी आपकी ओर सादर सूचनार्थ