रिपोर्टर प्रिया दुबे
प्रदेश में ऐतिहासिक रूप से 29 लोकसभा में से 29 लोकसभा जिताने वाले प्रदेश के यशस्वी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय डॉं. मोहन यादव जी के जबलपुर आगमन पर मैं जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ सर्वप्रथम मुख्यमंत्री जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रगट करता हूॅं। मैं आज मंच से इसलिए भी माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूॅं कि उनके द्वारा आज जबलपुर संस्कारधानी के नागरिकों को *1389 करोड़ रूपये* की लागत से विकास कार्यो की सौगात दी है, जिसका उनके द्वारा कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव जी के नेतृत्व में संचालित *‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’* के अंतर्गत जबलपुर के ताल-तलैयों, कुओं, बावलियों प्राकृतिक जल स्त्रोंतों को संरक्षित करने की प्रमुखता देने तथा जबलपुर के संग्राम सागर तालाब में श्रमदान करने के लिए भी उनके प्रति आभार प्रगट करता हॅूॅं और मैं महापौर और जनता के सेवक के नाते यह भी आश्वस्त करता हूॅं कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं उनके नेतृत्व में शहर में विकास की गंगा बहाने की कोई कसर नहीं छोडूंगा।
गौरतलब है कि देश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव जी की डबल इंजन सरकार के कारण देश-प्रदेश को लगातार उन्नति एवं तरक्की मिल रही है। इसके लिए भी मैं हृदय से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव जी के प्रति आभार प्रगट करता हूॅं।