रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदा युवा संस्था,जिला ट्राईथलान संघ एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विगत दो माह से जारी ग्रीष्मकालीन निःशुल्क तैराकी-ट्राईथलान खेल का प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को सादगी पूर्ण समापन किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएसएस के नगर प्रमुख डॉ श्याम सुंदर मोटवानी, विशिष्ट अतिथि संभागीय स्पोर्ट आफिसर गजेंद्र सुराजिया और मुकुल गुप्ता अध्यक्ष नर्मदा युवा संस्था के आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों द्वारा 150 खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरण कर संबोधन में तैराकी के महत्व को विस्तार समझाया। साथ ही स्विमिंग पूल की आवश्यकता को भी रेखांकित करते उचित फोरम पर इसका प्रस्ताव रखने की बात कही एवं खिलाड़ियों से लगन के साथ निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया और माँ नर्मदा को साफ स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी स्वयं उठाये शासन प्रशासन से आशा ना करें क्योंकि यह हम सभी की सामुहिक जिम्मेदारी बनती है। ज्ञातव्य हो की उक्त निःशुल्क तैराकी प्रशिक्षण शिविर जो विगत 30 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इसमें आज पर्यंत तक किसी भी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई है अपितु इस शिविर से प्रशिक्षण प्राप्त अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नगर व प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिनमें प्रमुख रूप से हर्षिता तोमर,विश्वजीत कुशवाह, यश बाथरे,मोहन मंसूरियां,गोविंद कहार, रवि केवट,दीक्षा सिलवट,सोनाक्षी शर्मा,भारती कहार,चारु सराठे,बृजेश केवट,दीपक सैनी,दीपक सोनी अभिनेता मानव कौल डाक्टर राहुल हरने प्रमुख हैं इस दौरान प्रमुख प्रशिक्षक तथा सचिव उमाशंकर व्यास सहित योगेश परसाई,संदीप सेन,मुकुल सोनिया,अनुज ओमरे,धीरेन्द्र मिश्रा, वीरेन्द्र बबलू यादव,श्याम राजदेव,मुकेश अहिरवार,राजेश सोनी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी देते हुए नर्मदा युवा संस्था सचिव उमाशंकर व्यास में जानकारी देते हुए बताया कि इस ग्रीष्मकालीन निःशुल्क शिविर में खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा विगत दो साल से कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है पूर्व में सहयोग प्राप्त होता रहा है जबकि जिले में सबसे ज्यादा खिलाड़ी इसी शिविर में उपस्थित रहते हैं।