रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। विगत गुरुवार रात रेलवे स्टेशन इटारसी में अभाविप कार्यकर्ता के साथ कोतवाली नर्मदापुर में पदस्थ आरक्षक चेतन मालवीय ने अभाविप कार्यकर्ता के साथ अभद्रता कर गाली गलौज कर दुरव्यवहार किया गया। इस अभद्रता से कार्यकर्त्ता आक्रोश में आकर शुक्रवार दोपहर सिटी कोतवाली थाना में थाना प्रभारी सौरभ पांडेय को ज्ञापन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। अगर 15 दिन के अंदर आरक्षक चेतन मालवीय के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो अभाविप उग्र आंदोलन करेगी। जिला संयोजक मृदुल नाथ चौहान ने बताया कि सरकार में प्रशासन समाज के रक्षक है। अगर वो ही समाज के भक्षक होंगे तो युवा नागरिक ,जनता , छात्र कैसे सुरक्षित होंगे? अभाविप प्रशासन से यही अपील करता है ऐसे आरक्षक पर सख्त कार्रवाई की जाए जिससे समाज सुरक्षित रह सके। आक्रोश के साथ जिला संयोजक ने ज्ञापन सौंपा इसमें देवा रुसिया, नगर मंत्री अभिषेक पटेल, भाग संयोजक कुलदीप डागर, लवलेश यादव, युवराज यादव, धनंजय चोकसे,आयुष शर्मा, यशराज संकत, हर्षित सिंह तोमर, हर्ष साहु आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।