रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया
प्रशासन और आबकारी विभाग की नाक के नीचे शराब ठेकेदारों की मनमानी चल रही है। गांव- गांव संचालित देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान इन दिनों शासन के नियमों को धत्ता बताकर संचालित की जा रही है। शासन के द्वारा शराब की दुकान खुलने एवं बंद होने की एक निश्चित समय सीमा निर्धारित की गई है। बावजूद इसके क्षेत्र की शराब दुकानों का खुलने एवं बंद होने का कोई समय निर्धारित नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रही देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों पर आबकारी विभाग भी खासा मेहरबान नजर आता है। इसके चलते दुकान संचालकों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर शराब बेची जा रही है। शराब के मूल्यों को लेकर भाव मेंं भारी कमी की बड़ी-बड़ी तख्तियां लटकाकर ग्राहकों को भी गुमराह किया जा रहा है।नियमानुसार निर्धारित मूल्य से हटकर शराब को न तो कम मूल्य पर और न ही अधिक मूल्य पर बेचा जा सकता है। शराब दुकान संचालक द्वारा नियमों का पालन न किए जाने के संबंध में अनेकों बार शिकायत की गई पर सहायक आबकारी अधिकारी इनके ऊपर मेहरबान हैं।
पानू उमरिया क्षेत्र में भटकमा में सोनू पटेल भसेढा में बल्लू ठाकुर बामनी में कद्दू काछी कछार गांव छोटा में सुभाष कोल हरदी में रामबाबू कोल पिपरिया सैहलामन में रमेश नामदेव दोषियार सिंह आदि लोग
एवं अन्य गांवों में इन दिनों अवैध पैकारियो की दुकाने फल- फूल रही हैं।
जब आबकारी विभाग अधिकारियों से चर्चा की गई थी उन्होंने बताया कि शराब दुकान खोलने का समय 8:30 से लेकर 11:30 तक है प्लेन का पास ₹70 बेचना बताया गया
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी