गोराखाल और डुमरा के बीच में मजदूरों से भरी पिकअप क्रमांक एमपी 47 जी 0573 पलट गई। जिसकी सूचना रहटगांव थाने में प्राप्त हुई।
थाना रहटगांव डायल 100 पर प्राप्त सूचना कि ग्राम गोराखाल मोड पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया है। जिसमें कुछ महिलाएं बच्चे बैठे हुए थे। मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा एंबुलेंस एवं डायल 100 वाहन के माध्यम से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव पहुंचाया गया। सभी घायल स्वस्थ है कोई गंभीर चोट नहीं है।
प्राथमिक केंद्र पर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। कोई जनहानि नहीं है ।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट