खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही
कलेक्टर महोदय के निर्देशन मे दिनांक 31.05.2024 को एवं 01.06.2024 को जिला मे खनिजो के अवैध परिवहन के रोकथाम हेतू खनिज एवं पुलिस विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से दो टीम बनाकर कुल 9 वाहनो पर कार्यवाही की गई । सहायक खनि अधिकारी पवन कुशवाहा ,खनि निरीक्षक कमल कांत परस्ते , उप निरीक्षक नवीन नामदेव एवं अन्य पुलिस स्टाफ के साथ एक टीम द्वारा कटनी ,विजयराघवगढ़ ,बरही, क्षेत्र मे खनिज से भरे वाहनो की जांच की गई । जांच के दौरान ईटीपी मे अंकित मात्रा से अधिक खनिज का परिवहन करने पर गिट्टी खनिज से लोड वाहन क्रमांक JH02AX4272, रेत खनिज से लोड हाइवा वाहन क्रमांक MP19HA2833 ,MP19HA5025 को पुलिस थाना बरही मे खडा कराया गया । खनिज रेत से लोड वाहन क्रमांक MP19HA6357, CG12AU1725 को थाना विजयराघवगढ़ में एवं खनिज मुरूम से लोड वाहन क्रमांक MP21H1604 को जब्त कर थाना कुठला में खड़ा कराया गया I
इसी प्रकार खनि निरीक्षक अशोक मिश्रा , उप निरीक्षक महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी झिंझरी एवं अन्य पुलिस स्टाफ के साथ दूसरी टीम द्वारा कटनी से बडवारा मार्ग मे खनिज से भरे वाहनो की जांच की गई । जांच के दौरान दौरान खनिज रेत से भरे 02 वाहन CG12AU1728,MP34H3731 , ई टीपी मे अंकित मात्रा से अधिक खनिज रेत का परिवहन करने पर जब्त कर थाना कुठला मे सुरक्षार्थ खडा कराया गया तथा रेत खनिज से भरे वाहन क्रमांक MP15ZF9244 को थाना बड़वारा में खड़ा कराया गया I वाहन जांच के दौरान जब्त किए गए सभी 9 वाहनो के वाहन मालिक/चालक के विरुद्ध म.प्र. खनिज (अवैध खनन,परिवहन तथा भण्डारण का निवारण ) नियम 2022 के नियम अनुसार प्रकरण तैयार कर कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।