कटनी – लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये संसदीय क्षेत्र शहडोल अंतर्गत आनें वाली बड़वारा विधानसभा तथा संसदीय क्षेत्र खजुराहो अंतर्गत आने वाली विजयराघवगढ़, मुड़वारा एवं बहोरीबंद विधानसभा में संपन्न हुये मतदान की मतगणना का कार्य 4 जून को प्रातः 8 बजे से कृषि उपज मंडी पहरूआ, में किया जायेगा। मतगणना कार्य के सुचारु संचालन के लिये सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। मतगणना कार्य की व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद एवं विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा स्ट्रांग रुम का नियमित रुप से निरीक्षण भी किया जा रहा है। निरीक्षण की रिपोर्ट प्रतिदिन निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने शुक्रवार को कृषि उपज मंडी पहरूआ के मतगणना स्थल का निरीक्षण कर चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच की जाने वाली मतगणना के लिए किए गए आवश्यक सुरक्षा प्रबंधो एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर अपर कलेक्टर साधना परस्ते, सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुड़वारा प्रदीप कुमार मिश्रा, विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई, बहोरीबंद राकेश चौरसिया एवं ढीमरखेड़ा विंकी सिहमारे उईके सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कृषि उपज मंडी पहुंचे कलेक्टर श्री प्रसाद ने विधानसभावार बनाये गए मतगणना पंडालों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुये स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। इसके साथ ही गणना कक्षों में जाने के लिए गणना सहायक, सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर तथा अभ्यर्थियों के काउंटिंग एजेंटों के लिए पृथक-पृथक रास्ते से प्रवेश मार्गों एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने विद्युत के तारों को व्यवस्थित करने बिजली अधिकारियों को निर्देशित किया, गर्मी के मौसम को देखते हुए मतगणना कर्मियों के लिए शुद्ध शीतल पेयजल के इंतजाम, चलित शौचालय की उपलब्धता और उनकी नियमित साफ- सफाई का दायित्व नगर निगम को सौपा। वहीं मतगणना स्थल मे लगे कूलरों में पानी भरने की व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया सेंटर मे भी चलित शौचालय और कूलरों की व्यवस्था के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रसाद ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतगणना के चाक-चौबंद इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों आदि के बारे में जानकारी ली। सीसीटीवी के माध्यम से कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनिटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्देश दिए कि मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8ः30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। उन्होंने मतगणना के दिन विद्युत की सतत आपूर्ति और किसी भी वजह से मतगणना कार्य प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्था सुचारू तरीके से उपलब्ध रहें।