रिपोर्टर शुभम सहारे
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज जिला अस्पताल छिंदवाड़ा का औचक निरीक्षण किया और साफ-सफाई, उपचार व्यस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से भी मुलाकात की और जिला अस्पताल द्वारा प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री सुधीर जैन, सीएमएचओ डॉ.जी.सी.चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ.एम.के.सोनिया, आर.एम.ओ. डॉ.संजय राय सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी और नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री सी.पी.राय उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया और नगर पालिक निगम के आयुक्त को एक बार अच्छी तरह से पूरे परिसर की सफाई करवाने एवं सिविल सर्जन व आर.एम.ओ. को आगे से उसे मेंटेन रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बारिश के मौसम में मरीजों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल की नवीन बिल्डिंग के सामने से पार्किंग तक के खुले एरिया में टाइल्स, पेवर ब्लॉक्स आदि लगवाने के निर्देश दिए, जिससे अनावश्यक होने वाले कीचड़ और डस्ट से जिला अस्पताल में होने वाली अस्वच्छता को रोका जा सके। साथ ही गायनिक डिपार्टमेंट के सामने शेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला अस्पताल आने वाले सभी मरीजों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।