रिपोर्टर शुभम सहारे
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में पत्रकारों से चर्चा की। जिसमें उन्होंने मतगणना स्थल की संपूर्ण व्यवस्थाओं, मीडिया कक्ष की व्यवस्थाओं, मतगणना प्रेक्षकों की जानकारी, मतगणना प्रारंभ होने का समय, लोकसभावार राउंडवाइस परिणामों की घोषणा, पार्किंग प्लान, एंट्री एक्जिट प्लान, सुरक्षा व्यवस्था, विधानसभावार मतगणना के राउंड, विधानसभावार गणना कक्षों, पीबी/ईटीपीबी गणना के लिए अलग कक्ष, विधानसभावार परिचय पत्र, जैकेट की कलर कोडिंग आदि महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की और मतगणना प्रक्रिया के संबंध में उनकी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उन्होंने आश्वत किया कि मतगणना का कार्य पूरी निष्पक्षता से आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा। साथ ही लोकसभा निर्वाचन 2024 में प्रदेश में लोकसभा छिंदवाड़ा में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत के लिए मीडिया को बधाई दी और उनका आभार व्यक्त किया। पत्रकार वार्ता के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर प्रो.डॉ.पी.एन.सनेसर, उप संचालक जनसंपर्क सुश्री नीलू सोनी व सहायक संचालक श्रीमती सरिता सिंह भी उपस्थित थीं।
मतगणना की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16 के अंतर्गत सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य 04 जून 2024 दिन मंगलवार को मतगणना स्थल शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में प्रातः 8 बजे से किया जायेगा। सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं और पोस्टल बैलेट व ईटीपीबीएस की मतगणना अलग कक्ष में की जायेगी। विधानसभा जुन्नारदेव, चौरई, सौंसर, परासिया और पांढुर्णा के मतगणना कक्षों में 14-14 टेबल, छिंदवाड़ा के मतगणना कक्ष में 15 एवं अमरवाड़ा के मतगणना कक्ष में 16 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना स्थल शासकीय स्वशासी पी.जी.कॉलेज के बेसमेंट के कक्ष क्रमांक 21 में विधानसभा चौरई, कक्ष क्रमांक 22 में विधानसभा पांढुर्णा व कक्ष क्रमांक 23 में विधानसभा परासिया का मतगणना कक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर के कक्ष क्रमांक 24 में विधानसभा जुन्नारदेव, कक्ष क्रमांक 25 में विधानसभा अमरवाड़ा, कक्ष क्रमांक 26 में सौसर व कक्ष क्रमांक 27 में विधानसभा छिंदवाड़ा का मतगणना कक्ष बनाया गया है। विधानसभा जुन्नारदेव और चौरई के 272-272 मतदान केंद्रों के लिए 14-14 टेबल के माध्यम से 19 फुल राउंड और 6 अंतिम राउंड की टेबल से मतगणना का कार्य संपन्न होगा। विधानसभा अमरवाड़ा के 332 मतदान केंद्रों के लिए 16 टेबल के माध्यम से 20 फुल राउंड और 12 अंतिम राउंड की टेबल से मतगणना की जायेगी। विधानसभा सौंसर के 253 मतदान केंद्रों के लिए 14 टेबल के माध्यम से 18 फुल राउंड और 01 अंतिम राउंड की टेबल से मतगणना की जायेगी। विधानसभा छिंदवाड़ा के 311 मतदान केंद्रों के लिए 15 टेबल के माध्यम से 20 फुल राउंड और 11 अंतिम राउंड की टेबल से मतगणना की जायेगी। विधानसभा परासिया के 245 मतदान केंद्रों के लिए 14 टेबल के माध्यम से 17 फुल राउंड और 7 अंतिम राउंड की टेबल के माध्यम से मतगणना की जायेगी। इसी प्रकार विधानसभा पांढुर्णा के 254 मतदान केंद्रों के लिए 18 फुल राउंड और 2 अंतिम राउंड की टेबल से मतगणना की जायेगी। उन्होंने अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता और एजेंट्स के मतगणना कक्ष में प्रवेश और बैठक व्यवस्था से भी अवगत कराया।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि अभी तक 1389 ई.टी.पी.बी.एस. और 1815 पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं। ये सभी अभी ट्रेज़री में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में पेटियों में सुरक्षित रखे हैं। आयोग के निर्देशानुसार काउंटिंग के एक दिन पहले इन्हें पूरी सुरक्षा के साथ मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में भेज दिया जाएगा। आयोग द्वारा मतगणना के लिए 3 ऑब्जर्वर्स नियुक्त किए गए हैं, जो 2 जून तक जिले में पहुंच जाएंगे। मीडिया कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र धारी मीडिया कर्मियों के लिए गर्मी के दृष्टिगत बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने पत्रकारों का सुझाव स्वीकार करते हुए उनकी सुविधा के लिए मतगणना परिसर पर मीडिया के वाहनों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था बनाने के निर्देश अपर कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री खत्री ने मतगणना स्थल पर की गई सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन्स के अनुसार सभी ईव्हीएम और व्हीव्हीपीएटी मशीनें विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम में थ्री लेयर की कड़ी सुरक्षा में रखी गई हैं। उन्होंने 03 और 04 जून के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था की भी संपूर्ण जानकारी साझा की।