बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर गठित छह दलों द्वारा विगत 23 मई से जिले के प्रमुख स्थानों पर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास के मुताबिक लेबर चौक, मालवीय चौक, सिविक सेन्टर, सदर, पेंटीनाका एवं गौरीघाट में चलाये जा रहे सर्वे अभियान के तहत अभी तक भिक्षावृत्ति करने वाले 186 बच्चों की पहचान की गई है। ऐसे बच्चों को परामर्श प्रदान कर भिक्षावृत्ति के विरुद्ध प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही एक बच्चे को संस्था में प्रवेश भी दिलाया गया है। यह अभियान 10 जून तक निरन्तर चलता रहेगा।