मीटर रीडिंग निर्धारित दिनांक को लें
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हर माह मीटर रीडिंग निर्धारित दिनांक को लें। उन्होंने अनुमानित बिल भेजने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर किसी माह में उपभोक्ता का बिल आश्चर्यजनक ढंग से ज्यादा आता है तो उसका परीक्षण करें।
कटनी मे आप कोई भी दिनांक तय नही है रीडिंग का सब नियम म॔त्री जी के नियमों से अलग चल रहे
नवम्बर में। 29/11तारिक
दिसंबर मे 30/12 तारिक
जनबरी मे 25/1 तारिक
फरबरी में 24/2 तारिक
मार्च मे 2 /4 को तारिक
अफ्रैल मे 26 /4 तारिक
मई मे 29/5 तारिक
क्या गणित है विधुत मंडल की मंत्री जी कुछ और कहते विभाग कुछ और करता है 7 माह मे सब अलग अगल तारिक को रीडिंग कोई भी माह मे एक तारिक फिक्स नही कभी