कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय – सीमा की बैठक में शासकीय योजनाओं एवं विभागीय कार्याे सहित समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अपने विभागों से संबंधित लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद चतुर्वेदी, ज्योति लिल्हारे सहित सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैठक के दौरान आयोग को प्राप्त विभिन्न विभागों की शिकायतों की समीक्षा की जाकर लंबित शिकायतों का प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उच्च न्यायालय में लंबित अवमानना प्रकरणों सहित राजस्व विभाग के लंबित एवं प्रचलित न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित विभाग प्रमुखों को लंबित प्रकरणों का प्रमुखता से निराकरण के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के शासकीय स्कूल परिसर में किये गए अतिक्रमण की जानकारी के संबंध में उपस्थित शिक्षा विभाग के बी.एम.ओ को बी.आर.सी से संपर्क कर अतिक्रमण की जानकारी शीट मे अपडेट करने के निर्देश दिए जाकर अतिक्रमण को हटाने हेतु की जाने वाली कार्यवाही का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने के निर्देश डिप्टी कलेक्टर ज्योति लिल्हारे को दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैठक के दौरान खाद एवं बीज की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए 31 मई के बाद उठाव कार्य प्रारंभ करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। श्रम विभाग अंतर्गत संबल योजना अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं के फेल पेमेंट की जानकारी ली जाकर शेष 12 प्रकरणों का निराकरण भी तीव्र गति से करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
अवैध रेत उत्खनन मे रोक लगाने संबंधी मामले में जिला खनिज अधिकारी द्वारा बताया गया कि शिकायत जांच प्रक्रिया पूर्ण कर लिये जाने तथा शीघ्र ही प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की जानकारी दी गई।
बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 की कक्षा 9वी से 12 के लंबित छात्रवृत्ति आवेदनों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बी.ईओ बड़वारा और बी.ईओ कटनी को स्कूलों का निरीक्षण कर कार्य में पर प्राथमिकता से प्रोफाइल अपडेट का कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
एडल्ट बी.सीजी वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्य अनुरूप अब तक की प्रगति की समीक्षा एवं आई.ई.सी गतिविधियों की जानकारी ली जाकर सीएमएचओ को पेंशनर एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें भी वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। जिले की बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन हेतु स्थानीय निर्वाचन के उप निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से कार्यवाही पूर्ण कराते हुए आगामी बैठक में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश सहायक आयुक्त सहकारिता को दिए। इस दौरान अन्य विभागों के विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का गुणवत्ता से निराकरण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।
सीमांकन में उत्कृष्ट कार्य पर हुए सम्मानित
कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार को आयोजित समय-सीमा की बैइक के दौरान सीमांकन के निपटारे के मामले में उत्कृष्ट कार्य संपादन पर राजस्व निरीक्षक वृत बड़वारा तहसील बड़वारा राजू प्रसाद कोल, एवं प्रभारी तहसीलदार संदीप ठाकुर सहित तहसील बहोरीबंद के प.ह.न. 38 सिमरापट्टी के पटवारी भरतेश सिंह, को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। राजस्व विभाग के इन सभी कर्मचारियों द्वारा सर्वाधिक सीमांकनन प्रकरणों का निराकरण किया गया है।