हरदा 29 मई 2024, कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार रात्रि में भ्रमण के दौरान नेहरू स्टेडियम के पास रेत का अवैध भंडारण देखा, तो उसे जप्त करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान हरदा के एसडीएम कुमार शानू देवडिया के साथ-साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।एसडीएम कुमार शानू देवडिया ने बताया कि रेत के अवैध भंडारण को जप्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने बताया कि कुल दो ट्रॉली में 6 घन मीटर रेत जप्त करते हुए बृजेश सरवरे और भूपेंद्र चितवारे के विरुद्ध प्रकरण बनाया गया है । इसके अलावा एक ट्राली लावारिस रेत भी मौके पर मिली, जो कि नगर पालिका हरदा के आधिपत्य में सौंप दी गई है।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट